AgricultureHaryanaIndiaLatest News

कंडम हो चुकी बिल्डिंग में चल रहा था राइस मिल; अचानक ढह जाने से गई 4 की जान, 20 घायल

  • चावल का कटोरा कहलाने वाले करनाल जिले के कस्बा तरावड़ी में स्थित शिव शक्ति राइस मिल में तड़के साढ़े 3 बजे घटी घटना
  • SP शशांक सावन ने कहा-शुरुआती जांच में इमारत के इस्तेमाल को लेकर कमियां आई सामने, आगे की जांच कमेटी करेगी

करनाल. हरियाणा के करनाल में मंगलवार को एक दुर्दांत घटना सामने आई है। यहां राइस मिल की बिल्डिंग गिर जाने के बाद मलबे में दब जाने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20 घायल भी हुए हैं। फिलहाल यहां मलबा हटाने के लिए काम जारी है। आशंका है जताई जा रही है कि मलबे में कुछ और लोग भी दबे हो सकते हैं। साथ ही उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत तमाम बड़े अफसरान मौका-ए-वारदात पर पहुंचे हुए हैं। इस बारे में प्रशासनिक प्रतिक्रिया पर गौर करें तो शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह बिल्डिंग कंडम हो चुकी थी और नियमों को ताक पर रखकर यहां राइस मिल चल रहा था। बहरहाल, मामले की जांच का क्रम जारी है।

घटना चावल का कटोरा कहलाने वाले करनाल जिले के कस्बा तरावड़ी में स्थित शिव शक्ति राइस मिल की है। पता चला है कि यहां तीन मंजिला बिल्डिंग में 157 मजदूर रहते थे। इनमें से कुछ मजदूर रात में काम पर गए हुए थे, जबकि 20 से 25 यहीं सो रहे थे। अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे यह बिल्डिंग अचानक गिर गई। जानकारी मिलने के तुरंत बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अमले ने रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी के जरिये इमारत के मलबे को हटाने का काम ऑपरेशन जारी है।

उधर, डीसी अनीश यादव और SP शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे। इस बारे में SP शशांक सावन ने बताया कि इस हादसे में अभी तक की जानकारी के हिसाब से कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि 20 घायलों में से कुछ को तारवड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया है तो गंभीर रूप से घायल कई लोग करनाल जिला मुख्यालय स्थित कल्पना चावला गवर्नमैंट मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं।

SP की मानें तो शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस इमारत के इस्तेमाल को लेकर कुछ कमियां थी। आगे की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी और कमेटी जो भी रिपोर्टर देगी, उसके आधार पर राइस मिल मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button