AgricultureHaryanaIndiaLatest News

टायर शोरूम की आग बुझाने की जुगत में जिंदा जला वकील; इस तरह आया लपटों की चपेट में

हिसार. हरियाणा के हिसार में बीती रात एक वकील की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त का है, जब वह अपने टायर शोरूम में लगी आग पर काबू पाने की जुगत में लगा था। अचानक दहकती ज्वाला की चपेट में आया और फिर अंदर ही कंकाल में तब्दील हो गया। बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं स्थानीय पुलिस ने मृतक वकील की लाश के अवशेषों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

घटना आदमपुर की राज सिनेमा मार्केट की है। पता चला है कि दिव्या टायर्स के मालिक एडवोकेट भीम सिंह रविवार शाम को अपने शोरूम को बंद कर घर चले गए थे। रात करीब साढ़े 12 किसी ने फोन करके शोरूम में आग लगी होने की जानकारी दी तो एडवोकेट भीम सिंह तुरंत दुकान पर पहुंचे। आग की तपत की वजह से शटर खोल पाने में नाकाम रहे। इसके बाद जैसे ही पीछे के गेट को खोला आग की लपटों में घिर गए। फिर कुछ ही पल में जिंदा जल गए। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और इसके बाद सोमवार सुबह घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पूरे आदमपुर में शोक की लहर दौड़ गई।

परिचितों के मुताबिक एडवोकेट भीम सिंह का स्वभाव बहुत ही मिलनसार था ऐसे लोगों को उसकी मौत की खबर लगी तो काफी संख्या में लोग उसके प्रतिष्ठान पर पहुंच गए। व्यापार मंडल, जय मां दुर्गा सेवा मंडल, आदर्श युवा क्लब, भाविप, शहीद भगत सिंह युवा मंडल सहित सभी राजनैतिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भीम सिंह की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। हर किसी की आंखें नम थी और हर जुबान पर एक ही बात थी कि काश! यह दरवाजा भी नहीं खुलता। उधर, करीब 35 वर्षीय भीम सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 4 साल का है तो दूसरा बेटा दिसंबर में ही हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button