Delhi NCRKnowledgeLatest NewsReligion

Supreme Court ने कहा-तलाक के ज्यादातर मामले प्रेम विवाह से…; जानें क्यों नहीं टिक पाती Love Marrige, जल्द ही क्यों आ जाती है तलाक की नौबत?

नई दिल्ली. देश की सबसे ऊंची अदालत (Supreme Court) ने बुधवार को तलाक के एक मामले में प्रेम विवाह के मुद्दे पर कड़ी टिप्पणी की है। दरअसल, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संजय करोल की बैंच वैवाहिक विवाद से जुड़े एक मसले को ट्रांसफर करने के मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान याचकों के वकीलों ने बताया कि उनके मुवक्किलों का प्रेम विवाह हुआ है। इसी को लेकर जस्टिस गवई ने कहा कि तलाक के ज्यादातर मामले प्रेम विवाह से ही सामने आ रहे हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को मामले में मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया। हालांकि, पति की तरफ से इसका विरोध किया गया। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वह बिना पति की सहमति के भी तलाक देने का फैसला कर सकता है। इसके बाद बैंच ने मामले में मध्यस्थता कराने की बात कही। अब आते हैं इस मुद्दे पर कि आखिर क्यों प्रेम विवाह (Love Marriage) टिक नहीं पाती हैं, आइए इसके पीछे की वजहों पर जरा विस्तार से बात करें…

  1. इस बात में कोई दो राय नहीं कि हमारे समाज में लव मैरिज आज भी नॉर्मल नहीं है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। सबसे पहले तो अपनी मर्जी से शादी करने पर परिवार आपको साथ रखने के लिए राजी नहीं होता।
  2. दूसरा अगर आप परिवार के बीच में रहते भी हैं तो भी अपनों के बीच रहकर आप बेगाने हो जाते हैं। एक ही छत के नीचे रहने के बाद भी लोग एक-दूसरे को अपनाते नहीं हैं। इस रिश्ते में बड़ों के प्यार का अभाव हमेशा ही बना रहता है, जिसकी वजह से भी शादी को निभाना मुश्किल हो जाता है।
  3. तीसरा, भले ही शादी से पहले तक कपल एक-दूसरे को काफी समय देते हैं, लेकिन इसी की वजह से शादी के बाद हालात एकदम से बदल जाते हैं। कारण ऐसे जोड़ों के बीच एक-दूसरे को लेकर लाइफ में कुछ भी नयापन नहीं रह जाता। दोनों को एक-दूसरे की अच्छाई-बुराई सब पता होती हैं और इसी वजह से छोटी-छोटी बातों पर वो लड़ना शुरू कर देते हैं।
  4. चौथा, सम्मान की कमी के चलते रिश्तों का ज्यादा दिन तक टिक पाना मुश्किल ही होता है। लव मैरिज की दिक्कत ये है कि कपल एक-दूसरे से बेहद फ्रैंक होते हैं। वह न केवल एक-दूसरे को निक नेम्स से बुलाते हैं, बल्कि कभी-कभार एक-दूसरे की भावनाओं की भी कद्र नहीं करते हैं। इस शादी में म्यूचुअल रैस्पैक्ट को लोग ईगो पर ले लेते हैं। अगर आपके पति ने आपको आप कहकर संबोधित नहीं किया तो आप भी उन्हें उनके नाम से ही बुलाएंगी।
  5. लव मैरिज टूटने का पांचवां मुख्य कारण यह भी है कि बहुत लोग अपने पार्टनर को जाने बिना शादी की जल्दबाजी कर बैठते हैं। इस तरह की शादी में हमेशा ही परिवार की अपीयरैंस की कमी रहती है। पहले सामने वाले के हालात को जान नहीं पाते और फिर जब जिंदगी असलियत सामने आने लगती है तो यह रिश्ता गले की फांस बन जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button