Delhi NCRIndiaLatest NewsViral

Shocking: महिला ने 5 टमाटर किये चोरी, पुलिस तक पहुंचते-पहुंचते बन गए 5 KG; फिर ऐसे निपटी बात

नई दिल्ली. अब तक तो सोने-चांदी के गहने या नकदी वगैरह चुराने के जुर्म में लोगों को थाने का मुंह देखना पड़ता था, मगर राजधानी दिल्ली में तो एक महिला को सिर्फ 5 टमाटरों ने थाने पहुंचा दिया। बाद में इस महिला को 700 रुपए चुकाकर अपनी जान छुड़ानी पड़ी। यह नतीजा है बढ़ती महंगाई का। इस बात में कोई दो राय टमाटर की बढ़ी कीमतों ने देश के रसोईघरों में एक अजीब सा संकट खड़ा कर दिया है, वहीं इस घटना पर गौर करें तो यह संकट और भी बड़ा नजर आएगा। इस मामले में एक और चौकाने वाली बात यह भी है कि 5 टमाटर, जिनका वजन 300 ग्राम से ऊपर नहीं होगा, वही 5 टमाटर पुलिस तक पहुंचते-पहुंचते 5 किलो में तब्दील हो गए। आइए इस दिलचस्प मामले को जरा विस्तार से जानते हैं…

घटना द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाने में आते नजफगढ़ इलाके की एक सब्जी मंडी की है। मिली जानकारी के अनुसार सब्जी विक्रेता मनोज ने पुलिस हैल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके बताया कि वह ढांसा गांव में सब्जी की दुकान लगाता है। बीते दिन एक महिला ने उसके 5 किलो टमाटर चुरा लिए। चोरी किए टमाटरों की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा थी। हालांकि फिलहाल टमाटर थोक बाजार में 100 से 120 रुपए किलो और खुदरा बाजार में 150 से 150 रुपए किलो बिक रहा है, लेकिन घटना के दिन दिल्ली में टमाटर 200 रुपए किलो थोक बाजार में बिका।

पुलिस ने इंट्री नंबर-0051 की जांच के लिए नजफगढ़ थाने से हवलदार सूरज को मौके पर भेजा। जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी कैमरे में पुलिस अधिकारी ने पाया कि टमाटर चुराती महिला की तस्वीर इसमें कैप्चर हो गई है। पुलिस ने महिला को थाने ले जाकर समझाया और कानूनी कार्रवाई होने बात कही। इसके बाद महिला ने सब्जी विक्रेता मनोज को 700 रुपए दिए। पुलिस ने दोनों पक्षों से राजीनामा लिखवा कर घर भेज दिया।

उधर, दिलचस्प पहलू यह भी है कि  बढ़ती महंगाई के बीच इन दिनों सोशल मीडिया रील्स पर कई वीडियोज में लोगों को हंसाने के लिए टमाटर की रेहड़ी पर सिक्योरिटी गार्ड दिखाई दे रहे हैं, लेकिन हालिया घटना का देखकर लग रहा है कि यह सब अब सच होने वाला है। टमाटर की सिक्योरिटी में गार्ड खड़े करने ही पड़ेंगे, क्योंकि अब टमाटर जो चोरी होने लगे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button