Himachal PradeshIndiaPunjab

मक्की की बोरियों में छिपा रखी थी साढ़े 3 KG चरस, नाके पर गाड़ी छोड़ भागा चालक; तलाश में जुटी पुलिस

चंबा (राजेंद्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार को पुलिस द्वारा नशा बरामदगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने देर रात यहां नाके पर चैकिंग के दौरान एक गाड़ी में मक्की की बोरियों में छिपाई गई साढ़े 3 किलो चरस बरामद की है। हालांकि गाड़ी का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही हैं।

DSP डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस ने तुन्नूहट्टी में नाका लगा रखा था। करीब डेढ़ बजे तीसा से पंजाब की तरफ जा रही महिंद्रा पिकअप HP73- 8321 को जांच के लिए रुकवाया तो उसका चालक गाड़ी को एक तरफ खड़ी करके उतरकर भाग गया। इसके बाद जब पुलिस ने गाड़ी में रखी मक्की की बोरियों की गहनता से जांच की तो एक बोरी में साढ़े 3 किलो चरस छिपाई गई मिली। पुलिस ने गाड़ी में रखे कागज की जांच के आधार पर मालिक की पहचान चुराह इलाके के मधुबाड़ में रहने वाले 30 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की है। DSP डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button