Latest News

SYL के मुद्दे पर बुरे फंसे दिल्ली के CM, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा का बड़ा सवाल-केजरीवाल होते कौन हैं पंजाब में पानी नहीं बताने वाले

भिवानी. हरियाणा-पंजाब और दिल्ली के साथ-साथ देश की शीर्षसत्ता के लिए भी नाक का सवाल बनी सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL Canal) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल बुरे फंसे हुए हैं। शायद ही कोई दिन होगा, जब केजरीवाल इस मुद्दे पर कुछ न कुछ बोल डालते हैं और फिर बैकफुट (Backfoot) पर आ जाते हैं। अब एक बार फिर जब सुप्रीम कोर्ट पंजाब के पास सरप्लस पानी बता चुका है तो अरविंद केजरीवाल ने फिर से पंजाब के पास पानी की कमी बता डाली। इस पर हरियाणा के कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्‌डा ने कड़ा पलटवार किया है। हुड्‌डा ने दो-टूक सवाल खड़ा किया है कि जब सुप्रीम कोर्ट पानी की कमी नहीं बता रहा तो केजरीवाल होते कौन हैं, इसके उलट बयान देने वाले…।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा ने यह बात बीते दिन भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हलके के गांव मुंढाल में कही। दीपेंद्र हुड्डा यहां अपने समर्थक की कृषि उपकरणों की दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा का भव्य स्वागत किया किया गया। इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा के बयान और आरोप ने हरियाणा की सियासत को गरमाने का काम कर दिया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सबसे पहले SYL को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं-पंजाब में पानी कम है और SYL का मुद्दा सुलझाने के लिए उनके पास फॉर्मूला है, जो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताएंगे। जब SC ने कहा है कि पंजाब के पास सरप्लस पानी है तो केजरीवाल कौन हैं पंजाब में पानी कम की बात कहने वाले। उन्होंने कहा कि SYL के समाधान के लिए केजरीवाल के पास कोई फॉर्मूला है तो वो PM मोदी की बजाय हरियाणा की जनता और सुप्रीम कोर्ट को बताएं। इसी के साथ दीपेंद्र ने चेतावनी दी कि हरियाणा के लोगों ने दिल्ली का पानी रोक दिया तो क्या होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button