Latest News

खेदड़ में आतंकी घटना; पावर प्लांट को जाते रेलवे ट्रैक के 64 लॉक उखाड़े, सोशल मीडिया पर Video डाल SFJ ने ली जिम्मेदारी

सुलखनी/खेदड़ (हिसार). हरियाणा के हिसार जिले में गांव खेदड़ में एक बार फिर बड़ा कांड हो गया। यहां राजीव गांधी पावर प्लांट को जाते रेलवे ट्रैक को खासा नुकसान पहुंचाया गया है। इस ट्रैक से 64 लॉक उखड़े मिले हैं। साथ ही इसमें बड़ी बात यह भी है कि इस घटना की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने ली है, जो भारत में एक आतंकवादी संगठन की तरह ट्रीट किया जाता है।

बता दें कि खेदड़ स्थित स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट (Rajiv Gandhi Thermal Power Plant) की राख उठाने का काम गोशाला को दिए जाने की मांग को लेकर पिछले 3 महीने से ग्रामीण यहां पावर प्लांट के गेट पर धरना जमाए बैठे थे। इस बीच कई बार अहम बैठकें हुई। कई फैसले लिए गए और इन्हीं में से एक फैसला बीती 8 जुलाई को पावर प्लांट को जाती रेलवे लाइन पर बैठकर वहां कोयले की सप्लाई रोक देने का भी हुआ। इसके बाद जैसे ही आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर ये लोग रेलवे लाइन की तरफ बढ़े, भारी तादाद में तैनात पुलिस बल के साथ टकराव हो गया। नौबत लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले तक इस्तेमाल करने की आ गई।

इस खींचतान के माहौल में गांव के धर्मपाल नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पुलिस और आंदोलनकारी दोनों पक्षों के बहुत से लोग चोटिल भ्री हुए थे। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जब 10 लोगों को नामजद करते हुए कुल 810 के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर लिया और चार को गिरफ्तार भ्री कर लिया तो ग्रामीणों का गुस्सा और भी बढ़ गया। ऐसा होना स्वाभाविक सी बात थी। प्रशासन की तरफ से दलील दी गई कि धर्मपाल की मौत आंदोलनकारियों के ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने से हुई है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप था कि वह (धर्मपाल) पुलिसिया कार्रवाई में मारे गए हैं। बावजूद इसके उल्टा हमारे ही साथियों पर 302 और 307 की धाराओं में केस दर्ज कर दिए गए। प्रशासन की मानसिकता में खोट है।

खेदड़ में आतंकी घटना; पावर प्लांट को जाते रेलवे ट्रैक के 64 लॉक उखाड़े, सोशल मीडिया पर Video डाल SFJ ने ली जिम्मेदारी

13 जुलाई को इस मसले का हल निकला और फैसला हुआ कि राख पर 37 रुपए प्रति टन भराई गौशाला को दिया जाएगा। मशीनें गौशाला कमेटी की रहेंगी। थर्मल प्लांट से खेदड़ गांव को लाइट और पानी दिया जाएगा, 15 दिन में सारे केस वापस लेने की प्रकिया पूरी की जाएगी। थर्मल प्लांट में झुलसे लोगों को ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे, सीएम से मीटिंग के बाद डीसी रेट की नौकरी दी जाएगी, मृतक धर्मपाल के परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 4 युवाओं की जमानत के बाद मृतक धर्मपाल का दाह संस्कार किया जाएगा।

शनिवार को यहां पावर प्लांट को जाते रेलवे ट्रैक के 64 लॉक उखड़े मिले हैं। हालांकि शुक्रवार रात 7 बजे और शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे रेलवे की गाड़ी कोयला लेकर खेदड़ स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट गई। सुबह 4 बजे के बाद भी एक गाड़ी गई। दिन की रोशनी होने पर इस पटरी पर नुकसान हुआ मिला। एक ओर स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से भी इसका कनेक्शन मिला।

पता चला है कि 24 जुलाई का यह वीडियो कनाडा से सिख्स फॉर जस्टिस नामक प्रतिबंधित संगठन चला रहे कथित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पोस्ट किया है। पन्नू ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने के अलावा भी धमकी दी है कि 15 अगस्त 2022 को पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा। उसने कहा है कि यह तो शुरुआत है। अब देश के सभी थर्मल पावर प्लांट की कोयला सप्लाई बाधित की जाएगी। साथ ही उसने यह भी कहा कि SFJ किसी हिंसा की कार्रवाई में विश्वास नहीं करता। वीडियो में रेल लाइन के पास खालिस्तान का झंडा लहराता दिखाई दे रहा है और थर्मल पावर प्लांट की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद भी लिखा हुआ दिख रहा है। हालांकि पुलिस जांच में दीवार पर कहीं भी ऐसा लिखा हुआ नहीं मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button