Latest News

Sangrur MP Simranjit Singh: 23 साल बाद टूट गई सिमरनजीत सिंह मान की अकड़, बिना कृपाण पहुंचे संसद; सांसद पद की ली शपथ

नई दिल्ली. शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को आतंकवादी कहकर विवादों में आए पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह (Sangrur MP Simranjit Singh) ने सोमवार को सांसद पद की शपथ ले ली। बड़ी बात रही कि इस शख्स को आखिर अपनी झूठी जिद छोड़नी पड़ी। वही जिद, जिसके चलते आज से 23 साल पहले सांसद पद ही छोड़ दिया था। हालांकि पिछले सप्ताह सिमरनजीत ने हर हाल में कृपाण लेकर संसद जाने की बात कही थी, लेकिन आज शपथ लेते वक्त ऐसा कुछ नजर नहीं आया। यह अलग बात है कि भगत सिंह को लेकर दिए गए विवादित बयान पर वह अभी भी अपने आप को सही मानता है।

ध्यान रहे, पंजाब में विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत के जादू के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रदेश में लोकसभा की इकलौती सीट भी गंवानी पड़ गई। दरअसल, इस सीट से पार्टी के इकलौते सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री बना दिया गया और उनकी लोकसभा सीट खाली हो जाने के बाद यहां उपचुनाव कराना पड़ा। इस मतदान में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत मान को जीत मिली।

Sangrur MP Simranjit Singh: 23 साल बाद टूट गई सिमरनजीत सिंह मान की अकड़, बिना कृपाण पहुंचा संसद; सांसद पद की ली शपथ

सांसद चुने जाने के बाद खालिस्तान समर्थक (Khalistan Favouring) इस नेता ने दो नए विवादों को जन्म दे डाला। एक विवाद तो यह कि संसद की अपनी गरिमा होती है और इस गरिमा के चलते वहां कोई हथियार लेकर नहीं घुस सकता। इसके उलट सामरनजीत मान ने बीते दिनों हरियाणा के करनाल में एक बयान में कह डाला कि अगर बड़ी कृपाण ले जाने की इजाजत नहीं मिली तो वह शपथ नहीं लेंगे। हालांकि अपनी ही बात का खुद खंडन करते हुए यह भी कह डाला कि इससे सिखों के बीच कन्फ्यूजन (Confusion Between Sikhs) पैदा की जा रही है। वह संसद में जाएंगे और सरकार का असल मुद्दों से सामना कराएंगे। शपथ ग्रहण से पहले भी सिमरनजीत ने कृपाण ले जाने की कोशिश करने की बात कही थी। अगर नहीं ले जाने देंगे तो यह सिखों पर जुल्म होगा। उधर, इस बयानबाजी के साथ वह दिन भी याद नहीं करना भी बेमानी होगा कि 1999 में इस शख्स ने संसद के भीतर कृपाण ले जाने की जिद पूरी नहीं होने पर सांसद पद ही छोड़ दिया था। आज बिना कृपाण सांसद पद की शपथ ली।

यह विवाद अभी नहीं हुआ खत्म

रही बात दूसरे विवाद की, करनाल में ही इस शख्स ने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कह दिया। इसके बाद भी घमासान मचा हुआ है। जन आक्रोश के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) सिमरनजीत से लगातार माफी मांगने की बात कह रही है। कांग्रेस का कहना है कि सांसद चुने जाने के बाद उन्हें हद में रहना चाहिए। तमाम नाराज लोगों का कहना है कि वह भगत सिंह की कुर्बानी से मिले वोट के हक से ही वह सांसद चुने गए हैं और उन्हीं भगत सिंह को आतंकवादी कह रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button