IndiaLatest NewsUttar PradeshViral

सुहागरात का सफर शुरू होने से पहले ही जीवनगाड़ी से उतरा हमसफर तो चीख पड़ी दुल्हन; जानें पूरा वाकया

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक नई-नवेली दुल्हन की उस वक्त चीख निकल गई, जब सुहागरात का सफर शुरू होने से पहले ही उसका हमसफर जीवनगाड़ी से उतर गया। घटना जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के मछरैया गांव की है। बीते दिनों यहां के किसान रामविलास यादव के छोटे बेटे मनोज (23) की शादी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर्वा निवासी लालू यादव की पुत्री गोल्डी (22) से हुई थी। 26 मई को मनोज बैंड-बाजा और बारात लेकर गए। 28 मई मंडल उखाड़ने और कंगन खोलने की रस्म हुई। सुहागरात के लिए कक्ष को सजाया गया, रात 10 बजे जब दुल्हन गोल्डी को उसकी दो ननदों ने कमरे में पहुंचाया। कुछ देर बाद जब वह बाथरूम गई तो दूल्हे मनोज ने दरवाजा बंद करके पंखे के सहारे दुल्हन की चुनरी से फांसी लगा ली।

दुल्हन के खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने तोड़ दिया। मनोज को गंभीर हालत में सौ शैय्या अस्पताल छिबरामऊ लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंपकर आत्महत्या की वजह तलाश रही है, वहीं मृतक के मां-बाप बार-बार बदहवास हो जा रहे हैं। आंखों में आंसू लिए सिर्फ एक ही बात कहकर चुप हो जाते हैं, ‘बेटा तूने यह क्या किया। तू तो चला गया और हमें जिंदा ही मार दिया’। थाना प्रभारी देवेश पाल ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button