Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest News

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को चंबा प्रशासन ने दिया नया रूप; लोगों से लाडली के जन्मदिन पर पौधे लगाने की अपील

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

पहली बार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में शामिल हुए हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला प्रशासन ने इस अभियान को नया रूप दे डाला। अभी तक सिर्फ बेटियों के अच्छे लालन-पालन की नसीहत ही दी जाती रही हैं, लेकिन अब से लाडली के जन्मदिन पर पौधरोपण की मुहिम भी अस्तित्व में आ गई। अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन की गतिविधियों में बाल विकास एवं परियोजना विभाग की तरफ से ‘एक बूटा बेटी के नाम’ अभियान का आगाज किया गया।

बता दें कि चंबा जिला प्रशासन की तरफ से देशभर में प्रसारित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत 18 जनवरी को एक विशेष साप्ताहिक कार्यक्र की शुरुआत की गई थी। इस कार्यक्रम की शुरुआत के वक्त चंबा के उपायुक्त दुनीचंद राणा (Chamba’s DC DC Rana) ने मीडिया के हवाले से बताया था कि चंबा जिला प्रशासन इस अभियान में इस वर्ष पहली बार शामिल हो रहा है। इसके तहत आने वाले दिनों में जिले में बेटियों के उत्थान के लिए अनेक और अद्वितीय कदम प्रशासन की तरफ से उठाए जाएंगे। इसके बाद से जिले के विभिन्न इलाकों में बाल विकास एवं परियोजना विभाग की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

सोमवार को इस विशेष अभियान के विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम की छठे दिन की गतिविधियों में वृत मुगलां के कार्यालय लोअर ओवड़ी में सर्कल सुपरवाइजर सीमा कुड़ियाल ने पौधा रोपकर ‘एक बूटा बेटी के नाम’ मुहिम के तहत लोगों को बेटी के जन्मदिन पर पौधा लगाने का आह्वान किया। इसी के साथ आज इस मुहिम के तहत आंगनवाड़ी केंद्र अप्पर ओवड़ी और सुल्तानपुर-1 में भी बेटियों के जन्मदिन पर पौधे लगाए गए। इस अभियान में द्रमण पंचायत के प्रधान, सचिव और पटवारी ने भी भाग लिया। वहीं इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा, भुवन और कामना भी मौजूद रही।

इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए सीडीपीओ राकेश चौधरी ने बताया कि इलाके के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक पेड़ बेटी के नाम पर लगाया गया। 24 जनवरी को इस साप्ताहिक कार्यक्रम का विधिवत विश्राम होगा। हालांकि इसके बाद भी समय-समय पर लोगों को बेटियों के अच्छ लालन-पालन के लिए जागरूक करने का अभियान जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button