Latest News

AAP विधायक की Fortuner लगा PB-02-EH-0039 फर्जी है, पंजाब सरकार लिखवाकर Crime करते नहीं आई शर्म

अमृतसर. पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी है, तब से सत्ता में भागीदार नेता कोई न कोई कांड करके चर्चा में आ ही जा रहे हैं। शुक्रवार शाम को एक और विधायक उस वक्त विवाद में आ गया, जब उसकी गाड़ी पर फर्जी नंबरप्लेट लगी मिली। हालांकि भांडा फूट जाने के बाद अब कार्रवाई की जाएगी, ऐसे बयान दिए रहे हैं, लेकिन सोचने वाली बात है कि अगर यही गलती किसी आम नागरिक ने की होती तो इतनी देर नहीं लगती। पुलिस कुछ ही पल में न जाने कितना बड़ा अपराधी-तस्कर और चोर बना डालती।

विवाद में आया नेता अमृतसर जिले की बाबा बकाला सीट से निर्वाचित विधायक दलबीर सिंह टौंग है। मिली जानकारी के अनुसार टौंग ने बीते दिनों एक नई फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी खरीदी है। हैरानी की बात तो यह है कि इस गाड़ी पर लगा नंबर PB-02-EH-0039 फर्जी है। यह पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से अभी किसी को अलॉट ही नहीं किया गया है। एक और बड़ी शर्मनाक बात यह भी है कि विधायक की गाड़ी पर लगी नंबरप्लेट एक साधारण नंबरप्लेट है, जबकि पंजाब में कई महीने पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी हो चुका है। इसके अलावा इस गाड़ी पर पंजाब सरकार भी लिखा हुआ है।

AAP विधायक की Fortuner पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट, पंजाब सरकार लिखवाकर Crime करते नहीं आई शर्म

खास बात यह भी है कि पंजाब सरकार और ट्रांसपोर्ट विभाग के कायदे के अनुसार PB-02-EH-0039 फैंसी नंबरों की कैटेगरी में आता है, जिनकी बोली लगती है और ऐसे नंबर सबसे बड़ी बोली लगाने वाले को ही अलॉट किए जाते हैं। दूसरी ओर अमृतसर रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी के सैक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना की मानें तो MLA की गाड़ी पर लगा PB-02-EH-0039 फैंसी नंबर है।

अब एक ओर कहा जा रहा है कि विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक न तो बोली हुई है और न ही इसे अभी किसी ने अलॉट करवाया है। विधायक ने गाड़ी पर अपनी मर्जी का नंबर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है। इसकी जांच कराई जाएगी। उधर, विधायक दलबीर सिंह टौंग ने गाड़ी का पूरा टैक्स भर चुके होने की बात कही, वहीं इस पर लगे फैंसी नंबर से जुड़े सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button