AgricultureHaryanaIndiaKnowledgeLatest NewsPolitics

HBSE 12th Result: कुल में से सिर्फ 2 नंबर कम लेकर दुकानदार की बेटी बनी स्टेट टॉपर, CA बनना चाहती है लाडली नैनसी बंसल

  • सिवानी मंडी हलके के विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल (MLA JP Dalal) ने इसे 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने का ऐलान किया

भिवानी. HBSE Board Result 2023: हरियाणा विद्यालस शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अपनी ऑफिशियल वैबसाइट bseh.org.in पर घोषित कर दिया है। इसमें भिवानी जिले के सिवानी गांव की नैनसी बंसल नामक एक बेटी, जो स्टेट टॉपर है, ने 500 में से 498 नंबर हासिल किए हैं। अब एक ओर पूरे राज्य में चर्चा में बनी इस होनहार बेटी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं सिवानी मंडी हलके के विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल (MLA JP Dalal) ने इसे 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने का ऐलान किया है। ये है स्टेट टॉपर नैनसी का परिवार…

आज घोषित परीक्षा परिणाम में 500 में से 498 नंबर हासिल करके भिवानी जिले के सिवानी गांव की नैनसी बंसल स्टेट टॉपर बनी है। सिवानी मंडी  केनव भारत सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा नैनसी के पिता हरपाल बंसल वार्ड-12 में एक किराने की दुकान से परिवार का पेट पाल रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई में बचपन से ही होशियार है, जिसका परिणाम आज फिर देखने को मिला। बेटी हो तो नैंसी जैसी। आज मेरी बेटी मेरी बेटी नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा की बेटी बन गई है। हरियाणा की सभी बेटियों को नैनसी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हरियाणा टॉपर नैनसी बंसल ने कहा कि आज उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है और कहने के लिए उनके पास शब्द भी नहीं है। नैनसी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, साथ रह रहे नाना-नानी और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। नैनसी ने कहा कि शिक्षकों ने उसे कड़ी मेहनत से पढ़ाया। उनके कहने के अनुसार ही उसने पढ़ाई की और यह सफलता प्राप्त की है।

टॉपर नैनसी बंसल ने बताया कि उसका सपना भविष्य में एक बेहतरीन सीए बनना का है। वह सीए की परीक्षा में भी अव्वल रहना चाहती है। नैनसी कहती है, ‘मुझे स्कूल से आने के बाद मम्मी ने कभी भी काम के लिए नहीं बोला। थोड़ा बहुत काम मैं करती तो अपनी मर्जी से करती, इसके अलावा मैंने घर बैठकर मन लगाकर पूरी पढ़ाई की और मोबाइल फोन का कम से कम प्रयोग किया’।

बाकी परीक्षा परिणाम के आंकड़े कुछ ऐसे हैं

हरियाणा विद्यालस शिक्षा बोर्ड (HBSE) के प्रवक्ता के मुताबिक 12वीं कक्षा के वर्ष 2022-23 के सैशन में पूरे राज्य से कुल 2 लाख 57 हजार 116 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 81.65 फीसदी यानि कुल 2 लाख 9 हजार 933 विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 2023 आधिकारिक वैबसाइट bseh.org.in पर देखा जा सकता है। इसके लिए विद्यार्थियों को रिजल्ट लिंक पर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

Shabda Chakra News, शब्द चक्र न्यूज, Haryana News, School Education, Board Exams, Exams Result, HBSE 12th Result, Haryana Board 12th Topper, Haryana Board Topper, State Topper Nancy Bansal, Topper Nancy Family, Business Of Topper Nancy Bansal’s Father, Shopkeeper Harpal Bansal, Shopkeeper’s Daughter Topped In 12th Exams, Know What The Topper Nancy Says, Details of 12th Result
बोर्ड की तरफ से जारी किए गए प्रैस नोट की प्रति, जिसमें सारा आंकड़ा मौजूद है।
Shabda Chakra News, शब्द चक्र न्यूज, Haryana News, School Education, Board Exams, Exams Result, HBSE 12th Result, Haryana Board 12th Topper, Haryana Board Topper, State Topper Nancy Bansal, Topper Nancy Family, Business Of Topper Nancy Bansal’s Father, Shopkeeper Harpal Bansal, Shopkeeper’s Daughter Topped In 12th Exams, Know What The Topper Nancy Says, Toppers List
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में टॉप पर रहे विद्यार्थियों की जानकारी।

Show More

Related Articles

Back to top button