ताजा खबरेंपंजाबराज्यहिमाचल

पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ रेन शैल्टर में खड़ा युवक, पकड़ा गया तो तलाशी में मिली नशे की मात्रा

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में पठानकोट हाईवे पर पुलिस ने पंजाब के एक युवक को नशे के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पहले यह युवक रेन शैल्टर में खड़ा था और फिर जब पुलिस का गश्ती दल नजदीक आते दिखा तो एड़ियों को थूक लगा लिया इसने। आखिर पीछा करके पकड़ा और जब तलाशी ली तो फिर इसके पास से चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। नशे के साथ पकड़े गए युवक की पहचान पंजाब के अमृतसर जिले में गांव कटरा शेर सिंह के रहने वाले रोहित पुत्र रोशन लाल के रूप में हुई है।

इस बारे में एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने बताया कि एसआईयू सैल के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में एक टीम चंबा-पठानकोट हाईवे पर तड़ोली के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान तड़ोली रेन शैल्टर में खड़ा यह युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और भाग खड़ा हुआ। पुलिस टीम ने तुरंत पकड़कर पूछताछ की। गतिविधि कुछ संदिग्ध लगने पर जब तलाशी ली गई तो इसके पास से 7.93 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने रोहित नामक इस आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत आपराधिक केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल इसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।

उधर एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने कहा कि जिला में सक्रिय नशा माफिया की धर-पकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर चिट्टे की खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting