ताजा खबरेंराज्यशिक्षा-स्वास्थ्यहिमाचल

गवर्नमैंट कॉलेज के वार्षिकोत्सव में Congress MLA ने किया होनहार विद्यार्थियों को समानित, पढ़ाया अनुशासन का पाठ

  • कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए विधायक नीरज नैय्यर ने 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा है कि अच्छी शिक्षा और परिश्रम जीवन का सबसे बड़ा आधार है। इससे जहां समाज में विशेष पहचान मिलती हैं, वहीं ऊंची उड़ान का सपना भी साकार होता है। यह विचार उन्होंने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने युवाओं को संस्कारवान बनाने में गुणात्मक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं है, यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कार, मूल्य और नैतिकता शिक्षा के मूल घटक होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा जि़म्मेदार नागरिक बनाना है जो देश एवं प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।

कॉलेज के वार्षिकोत्सव में सबसे पहले कॉलेज के प्रधानाचार्या डाॅ. शिवदयाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विधायक की पत्नी भारती नैय्यर, ब्लॉक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह, कॉलेज का समस्त स्टाफ, विद्यार्थी, इनके अभिवावक और स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। विधायक ने कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रिंसिपल द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिया।

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक तथा अविभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारी बहुमूल्य सम्पदा है उनकी उर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करके सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां अपनी मेहनत के दम पर अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर रही हैं और देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वो लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें और बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा करें ताकि वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें। उन्होेंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

 

विधायक ने छात्रों से कहा कि महाविद्यालय में उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए प्रवेश लिया है उसे प्रतिदिन स्मरण कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यार्थियों को समय के महत्व को समझते हुए पूरे अनुशासन के साथ इसका सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का भी आह्वान किया। इस दौरान उन्होेंने मुख्यामंत्री सुखाश्रय योजना,राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल व विधानसभा क्षेत्र में हैली टैक्सी शुरू करने का जिक्र भी अपने संबोधन में किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting