हिंदी खबरें

माला पहनाकर उतारी इंस्पैक्टर की आरती उतारी, लेकिन फिर भी नहीं सुधरी पुलिस; किया ये घटियापन

रीवा : हर कोई जानता है कि पुलिस डिपार्टमैंट आम जनता के सेवक से बढ़कर कुछ भी नहीं है, लेकिन अपनी औकात भूलकर आजकल इस डिपार्टमैंट के लोग खुद को ईश्वर समझ बैठे हैं। कोई दिन ऐसा नहीं, जब कहीं न कहीं से पुलिस के लापरवाह रवैये के किस्से देखने-सुनने में आ ही जाते हैं। दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने में पब्लिक भी कोई कसर नहीं छोड़ रही। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वाकया सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स और उसकी पत्नी आरती का थाल लेकर थाने पहुंच गए और फिर गले में फूलों की माला डालकर गुनाहों के देवता की आरती उतारी। उधर, घटियापन की हद तो देखिए कि इस ड्रामे के बाद भी पुलिस वाले सुधरे नहीं, उल्टा पीड़ित दंपति के खिलाफ ही आपराधिक मामला दर्ज कर डाला।

घटनाक्रम मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार इसी साल जनवरी में मऊगंज में ज्वैलरी शॉप चला रहे कुलदीप सोनी ने अपने दो सहायकों अर्पित और मुकेश पर दुकान से लगभग चार किलोग्राम चांदी चोरी कर लेने का आरोप लगाया था। आरोप है कि संबंधित थाने की पुलिस ने इस दंपति की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब परेशान होकर कुलदीप सोनी ने पुलिस वालों को उनकी असलियत से रू-ब-रू कराने की ठानी। कुलदीप सोनी और उनकी पत्नी अनुराधा आरती की थाली सजाकर सिटी कोतवाली में पहुंच गए। इन्होंने इंस्पैक्टर को शर्मिंदा करते हुए सबसे पहले उसे फूलों की माला पहनाई्, फिर शॉल ऊढ़ा दी और उसके बाद आरती भी उतारी। पूरा मामला अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें…

हाईकोर्ट ने भी की घटना की आलोचना

अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला पुलिस वाले की आरती उतार रही होती है तो वह मना करते हुए अपनी कुर्सी छोड़कर इधर-उधर घूमने लग जाता है। आखिर इस हाईवोल्टेज ड्रामे का केंद्र इंस्पैक्टर जेपी पटेल हालात को संभालने में नाकाम रहा तो वह अपने कैबिन से ही बाहर निकल गया। उधर, पता चला है कि पुलिस ने अनुराधा और कुलदीप सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां तक कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी इस घटना को लेकर पुलिस वालों की आलोचना की है।

Show More

Related Articles

Back to top button