Big BreakingHimachal PradeshPolitics

BJP पर हमलावर हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भरमौरी, कंगना से पूछा-आपदा के दौरान कहां थीं ‘Postwoman’

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है। देवों की भूमि पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिस तरह से विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा है, वह सरासर लाेकतंत्र की हत्या है। अगर बीजेपी का इसमें कोई हाथ नहीं था तो चार्टर प्लेन में कैसे सभी विधायकों को यहां वहां घुमाया गया? उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा कैसे दी गई? अब प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में जनता भाजपा के साथ-साथ उन सभी विधायकों को आईना दिखाएगी, जिन्होंने अपनी ही पार्टी व लोगों के साथ धोखा किया है। यह बात गुरुवार को चम्बा में कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश युवा विंग महासचिव एवं हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक सुरजीत भरमौरी ने कही

प्रैसवार्ता में कहा-गरीबाें का दुख जानते हैं सुक्खू

गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए युवा कांग्रेस नेता सुरजीत भरमौरी ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि एक आम परिवार से निकले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गरीबों का दर्द जानते हैं। उन्होंने अपने 14 माह के कार्यकाल के दौरान गरीबों के हितों में कई तरह के निर्णय लिए हैं। सरकार की ओर से चुनाव के दौरान लोगों को जो गारंटियां दी थी, उनमें से आधी गारंटियों को पूरा कर दिया गया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण पुरानी पैंशन स्कीम और महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी है। हालांकि सरकार द्वारा महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाने को लेकर भाजपा ने आपत्ति जाहिर की और चुनाव आयोग से इस पर रोक लगाने की अपील की, लेकिन चुनाव आयोग ने सरकार की इस स्कीम को लागू करने का निर्णय दिया है। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं फिर से आवेदन कर सकती हैं

ब्रांड एंबैसडर के प्रोपोजल के बहाने साधा निशाना

इस दौरान भरमौरी ने हालिया लोकसभा चुनाव में मंडी की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कंगना को जब चुनाव में उतारा गया है तो कंगना खुद को जनता का डाकिया बता रही हैं, लेकिन जब कंगना को प्रदेश सरकार ने हिमाचल में पर्यटन ब्रांड एंबैसडर बनने का प्रोपोजल दिया था तो कंगना ने इतनी मोटी फीस मांग ली, जो प्रदेश सरकार के बस की बात नहीं थी। मजबूरन प्रस्ताव वापस लेना पड़ा। इतना ही नहीं, जनता का डाकिया बनने का भरोसा देने वाली कंगना रनौत बरसात के दिनों में प्रदेश में आई भारी आपदा के दौरान कहां रह गई थीं, क्या वो सकती हैं। इसी के साथ कांग्रेस नेता ने लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उप चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी (कांग्रेस) का परचम लहराने को लेकर दावा किया।

Show More

Related Articles

Back to top button