ChandigarhIndiaLatest NewsPunjab

Pool Party में औरतों पर नोट उड़ाने को लेकर विवाद, आई Firing तक की नौबत

मोहाली. पंजाब के मोहाली में रविवार देर रात एक बेहूदा हरकत सामने आई है। यहां पूल पार्टी के दौरान औरतों पर पैसे लुटाने को लेकर विवाद हुआ और फिर नौबत गोलीबारी तक आ गई। इस वारदात में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं स्थानीय पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

घटना सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर की है। फायरिंग की वारदात के बारे में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएचओ जीरकपुर ने बताया कि रविवार देर रात शहर के एक निजी होटल में पूल पार्टी चल रही थी। इसमें शामिल दो युवक महिलाओं पर नोट उड़ा रहे थे। जब महिलाओं के साथ आए परिजनों ने इन युवकों को ऐसा करने से रोका तो यहां अच्छा-खासा विवाद हो गया। युवकों ने पहले हमला किया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। इसके बाद वो होटल से बाहर आ गए।

बताया जा रहा है कि होटल के बाहर हमलावरों ने उनका पीछा किया और पिस्टल से चार-पांच गोलियां दाग दी। दूसरी तरफ से भी जवाबी हमला किया, जिसके चलते दो लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार महिला के परिवार वालों ने बोतल मारकर युवक को जख्मी कर दिया, जबकि पहले हमला करने वाले युवकों ने टांग पर गोली मारी। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ जीरकपुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फिलहाल घायलों को चंडीगढ़ के सैक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या पूल पार्टी की अनुमति दी गई थी? मेहमान कौन थे? सुरक्षा के क्या इंतजाम थे? शूटर कौन था? हथियार अंदर कैसे पहुंचा?

Show More

Related Articles

Back to top button