India

Parents Day पर इससे ज्यादा खतरनाक तस्वीर और हो ही नहीं सकती, 16 साल के बेटे को मां ने की मुंह से सांस देने की कोशिश; फिर दहाड़ मारकर रोई

जालंधर. आज 24 जुलाई है। निर्धारित परम्परा के अनुसार जुलाई के चौथे रविवार पर आज भारतभर में राट्रीय अभिभावक दिवस (National Parents Day) मनाया जा रहा है। इसी के चलते आज युवाओं को अपने अभिभावकों को मैसेज देते तो जरूर देखा जा सकता है, लेकिन इसी बीच पंजाब के जालंधर से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। पैरेंट्स डे पर इससे ज्यादा खतरनाक तस्वीर और हो ही नहीं सकती कि इस खास दिन की सुबह होने से पहले ही एक जोड़े का पाला-पलोसा बेटा उनसे सदा-सदा के लिए बिछुड़ गया। इससे भी बड़ी विडम्बना की बात तो यह भी है कि इस लड़के को इसकी मां ने मुंह से सांस देने की कोशिश की, लेकिन अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो सकी।

दिल दहला देने वाली यह घटना जालंधर महानगर के ओल्ड रेलवे रोड की है। मिली जानकारी के अनुसार रात 11 बजकर 11 मिनट पर घर लौट रही एक महिला की कार एक गड्‌ढे में फंस गई। वह किसी की मदद मिलने के इंतजार में थी। अचानक उसकी नजर खंभे से टकराई हुई स्कूटी और पास पड़ी डेड बॉडी पर पड़ी है। उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया तो सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह और सीनियर कॉन्स्टेबल गुरपाल सिंह बिजली बंद करवाकर पानी में उतरे। बच्चे को अपनी सरकारी गाड़ी में सिविल अस्पताल ले गए।

Parents Day पर इससे ज्यादा खतरनाक तस्वीर और हो ही नहीं हो सकती, 16 साल के बेटे को मां ने की मुंह से सांस देने की कोशिश; फिर दहाड़ मारकर रोई

मृतक लड़के की पहचान महाराजा होटल के नजदीक मोहल्ला कर्मबख्श के 16 वर्षीय सरताज पुत्र तरसेम लाल के रूप में हुई है। पता चला कि बीती रात वह अपने भतीजे के लिए डायपर लेने गया था। लौटते वक्त उसकी स्कूटी बिजली के एक खंभे से टकरा गई और वह मर गया। इस घटना में सरताज को वैसे तो कोई चोट नहीं आई, लेकिन उसके हाथ-पैर नीले पड़ चुके थे। अंदाजा लगाया गया कि उसकी मौत करंट से हुई है। उधर, हादसे का पता चलते ही परिवार के लोग भी तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी मां ने उसे मुंह से सांस देने की भरसक कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सिविल अस्पताल में पुलिस ने सरताज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना चाहा तो उसके पिता तरसेम लाल और सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह के बीच काफी बहस हुई। कारण वो पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे। सीनियर कांस्टेबल गुरपाल सिंह ने बताया कि रात 12 बजकर 45 मिनट पर पुलिस ने सीनियर अधिकारियों से बात करके आगे की कार्रवाई शुरू की। उधर, पावरकॉम के एक्सईएन जसपाल सिंह ने बताया कि यह बताना मुश्किल है कि हादसा क्यों और कैसे हुआ? इलाके में पानी जमा है। ऐहतियात के तौर पर फीडर बंद करवा दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button