IndiaLatest NewsPunjabWorld

फिरोजपुर में आलू के खेत में छिपा रखी थी 8 करोड़ की हैरोइन; पैरों के निशान देखकर BSF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सोहन सिंह चोपड़ा/फिरोजपुर छावनी

पंजाब के सरहदी क्षेत्र फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा नशे की खेप बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। पता चला है कि 1 किलो हैरोइन को धुंध का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी तस्करों ने तारों के पार आकर आलू के खेत में छिपाया था, लेकिन BSF जवानों की सूझ-बूझ से इसे बरामद कर लिया गया। रूटीन चैकिंग के दौरान खेत में पैरों के निशान देखकर शक हुआ और जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो इसे बरामद कर लिया गया है। नशे की इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 8 करोड़ रुपए कीमत आंकी जा रही है।

मामला फिरोजपुर जिले के गांव पीर इस्माइल खान का है। गुरुवार दोपहर बाद जब BSF के जवान गश्त पर थे तो उन्होंने फैंसिंग के पास पैरों के निशान देखे। इसके बाद उन्हें शक हुआ और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। BSF की तरफ से जब्त की गई खेप को जांच के बाद खोला गया। खेप में से 1 किलो हैरोइन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल खेप को जांच के लिए भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी तस्करों ने धुंध का फायदा उठाते हुए तारों के पार आकर नशे की इस खेप को खेतों में छिपाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button