Entertainment

राम रहीम की पैरोल खत्म, जेल में लौटने से पहले Recorded Song किया लॉन्च; ये हैं रॉक स्टार बाबा के गाने के बोल…

बागपत/रोहतक. रेप और मर्डर के मामलों में उम्रकेैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के विवादित बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की 30 दिन की पैरोल रविवार को खत्म हो गई है। अब सोमवार को राम रहीम को जेल में दोबारा लौटना है, लेकिन इन 30 दिन में राम रहीम अपने उसी अंदाज में दिखा, जैसा कि आज से पांच साल पहले (पंचकूला स्थित CBI की अदालत में दोषी करार दिए जाने वाली आखिरी सुनवाई से पहले) था। इन 30 दिन में राम रहीम ने न सिर्फ सत्संग-प्रवचन किया, बल्कि एक रॉक स्टार बाबा वाली भूमिका भी निभाता नजर आया। राम रहीम ने बीते दिन शनिवार को पहले से रिकॉर्ड किया गया एक गाना (Recorded Song) भी लॉन्च किया है।

ध्यान रहे ध्यान रहे जेल जाने से पहले डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की छाप एक संत के साथ-साथ एक रॉक स्टार वाली भी थी। लोग राम रहीम को रॉक स्टॉर बाबा कहकर बुलाते थे। राम रहीम ने बहुत सी एलबमों में सैकड़ों गाने गाए हैं, वहीं बाबा एक्टर, डायरैक्टर और प्रोड्यूशर सभी क्षेत्रों में अपनी छाप बनाने पर उतर आया था। यहां तक 2015 की सबसे विवादित फिल्म MSG द मैसेंजर से लेकर फरवरी 2017 तक राम रहीम ने पांच फिल्में भी रिलीज की थी।

पहली फिल्म पर हुआ विवाद, आखिरी रही टैक्स फ्री

हालांकि फरवरी 2015 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘MSG-द मैसेंजर’ को लेकर पंजाब में खासा विरोध झेलना पड़ा था, लेकिन आसपास के राज्यों में इसे खूब पसंद किया गया। इसके बाद ‘MSG-2’, ‘MSG-ऑनलाइन गुरुकुल’, ‘MSG-द वॉरियर लायन हार्ट’ और आखिर में पांचवीं मूवी ‘हिन्द का नापाक को जवाब’ हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगू और अंग्रेजी टाइटल के साथ रिलीज हुई। हकीकत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सिरसा के अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में शूट हुई इस फिल्म के ट्रेलर ने न सिर्फ सबसे ज्यादा व्यूअर्स का रिकॉर्ड बनाया था, बल्कि हरियाणा सरकार ने इसे मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया था। पंजाब एंटरटेनमेंट ड्यूटी एक्ट-1955 की धारा-11 के तहत इस फिल्म के 200 प्रिंट को एक वर्ष के लिए करमुक्त किया गया था।

25 अगस्त 2017 से है जेल में

फिर वक्त ने करवट ली और 25 अगस्त 2017 को पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के बाद बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वियों के यौन शोषण में दोषी करार देकर हैलीकॉप्टर से सीधे रोहतक की जिला जेल भेज दिया गया था। तीन दिन बाद वहीं स्पैशल कोर्ट लगाकर 20 साल की सजा का ऐलान किया गया। इसके बाद बाबा राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह के मर्डर केस में भी उम्रकैद की सजा हुई है।

यह अलग बात है कि इन पांच साल में वह विरोध के बावजूद कई बार पैरोल पर जेल से बाहर निकल चुका है। हालिया स्थिति की बात करें तो 18 जून को वह 30 दिन की पैरोल पर जेल से निकलकर सीधे उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बरनावा स्थित आश्रम में पहुंचा। वहां से एक वीडियो जारी किया गया, जिसे देखकर अनुयायियों ने बाबा के नकली होने का सवाल उठाया और वो हाईकोर्ट पहुंच गए। हाईकोर्ट ने डेरा अनुयायिशयों की अर्जी को पहली सुनवाई में ही सिरे से खारिज कर दिया।

हनीप्रीत ने भी किया गाने पर कमैंट

इन 30 दिन में राम रहीम ने न सिर्फ सत्संग-प्रवचन किया, बल्कि एक रॉक स्टार बाबा वाली भूमिका भी निभाता नजर आया। राम रहीम ने बीते दिन शनिवार को पहले से रिकॉर्ड किया गया एक गाना (Recorded Song) भी लॉन्च किया है। इस गाने के बोल हैं, ‘देख भगवान तेरा इंसान तुझको समझे है नादान…’। इतना ही नहीं, राम रहीम की सबसे करीबी मानी जाती कथित दत्तक पुत्री पियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत ने भी ट्वीट के जरिये कमैंट किया है। हनीप्रीत ने इस गाने के बोल और संगीत दोनों चीजों को दिल को छू लेने वाला बताया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escortataşehir escort
poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları