Latest News

हरियाणा में CM Manohar Lal पर हत्या का आरोप, 4 साल पहले के ऐलान के बाद अमल नहीं होने को आधार बना रहा विपक्ष

गोहाना. हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग उठने लगी है। कारण है, ऐतिहासिक शहर गोहाना में इलाके की सबसे बड़ी सब्जी मंड़ी में शैड गिर जाने से दो लोगों के मारा जाना और 20 के करीब का घायल हो जाना। विपक्ष का कहना है कि शैड के पुनर्निर्माण की घोषणा के 4 साल बीत जाने पर भी इस पर अमल नहीं होने के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की लापरवाही बनती है। रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने इस घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

हरियाणा में CM Manohar Lal पर हत्या का आरोप, 4 साल पहले के ऐलान के बाद अमल नहीं होने को आधार बना रहा विपक्ष

गौरतलब है कि 3 दिन पहले गोहाना सब्जी मंडी में दो शैड गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद एक ओर सब्जी विक्रताओं में रोष है, वहीं रविवार को गोहाना हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा और लापरवाही से हुई घटना में फर्क होता है। संज्ञान में होते हुए भी समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया। इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मामले में मुख्यमंत्री पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि जब उन्होंने घोषणा की तो उन्हें इस बात का अंदाजा था कि इनकी अवधि पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद वक्त रहते कोई कदम नहीं उठाया गया।

ढांडा ने मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम यह तो सोचना चाहिए कि एक परिवार में मृतक अकेला ही कमाने वाला था। आम आदमी पार्टी मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें सम्मानजनक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करती है।

इसके अलावा अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद आकर शैड हादसे में घायल हुए लोगों से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता अशोक जैन, जोन सचिव नवीन गौड़, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा, प्रदीप लठवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button