HaryanaIndiaLatest NewsPunjabViral

Encounter In Panipat: सिद्धू मूसेवाला के कातिल प्रियव्रत उर्फ फौजी का भाई राका हरियाणा पुलिस ने किया ढेर; ऐसे हुई मुठभेड़

  • शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे बिना नंबर प्लेट की सिल्वर कलर की गाड़ी में बदमाशों के होने की जानकारी मिली तो पीछे लगी थी पानीपत CIA-2 की टीम
  • नारायणा रोड के ढोडपुर मोड़ के पास पहुंचकर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी, जवाबी कार्रवाई में सोनीपत जिले का राका की मौत और साथी घायल

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले से बड़ी खबर आई है। शुक्रवार देर रात यहां के एक गांव में पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक बदमाश का मार गिराया, जबकि दूसरा घायल है। मारा गया बदमाश मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में आरोपी प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई राकेश उर्फ राका था। राका की लाश को मोर्चरी में भिजवाने के साथ ही पुलिस फिलहाल उसके घायल साथी से पूछताछ कर रही है। हालांकि इनके साथ मौजूद बताए जा रहे तीसरे साथी के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है।

वारदात शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र में आते गांव नारायणा को जाने वाले रास्ते पर ढोडपुर मोड़ के नजदीक की है। मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के क्राइम इन्वैस्टिगेशन एजैंसी-2 (CIA-2) प्रभारी वीरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक गाड़ी में कुछ संदिग्ध किस्म के लोग पानीपत की तरफ आ रहे हैं। फिरौती मांगने, गोलीबारी करने और दूसरी आपराधिक घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम ने

बिना नंबर प्लेट की सिल्वर कलर की एक गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। अंधेरे में नारायणा रोड के ढोडपुर मोड़ के पास पहुंचकर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने बदमाशों को सरैंडर करने को भी कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी। इसी बीच पुलिस की ओर जवाबी फायरिंग की गई तो गोली लगने से एक बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया। सोनीपत जिले के गांव सिसाना का रहने वाला 32 वर्षीय राकेश उर्फ राका नामक यह बदमाश पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी लॉरैंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई था।

Panipat Encounter
मुठभेड़ में घायल पानीपत के हरि नगर का प्रवीण उर्फ सोनू जाट।

उसके साथ मौजूद पानीपत के हरि नगर का प्रवीण उर्फ सोनू जाट पैर में गोली लगने से घायल हो गया।  उसे उपचार के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया, लेकिन यहां से उसे रोहतक स्थित पीजीआईएमएस रैफर कर दिया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही समालखा थाने की पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत देर रात करीब 11 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे। दूसरी ओर यहां एकाएक गोली चलने से राहगीरों में भी डर का माहौल बन गया। पुलिस कर्मचारियों ने लोगों के वाहनों को काफी दूर तक रुकवा दिया था।

पुलिस के मुताबिक गाड़ी में तीन लोग सवार बताए जा रहे थे। इनमें एक की मौत हो गई, एक अस्पताल में भर्ती है, जबकि तीसरे का अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक का राका भाई प्रियव्रत उर्फ फौजी पानीपत और कुरुक्षेत्र में रंगदारी के मामले में भी आरोपी है। प्रियव्रत उर्फ फौजी ने तहसील कैंप में एक मिष्ठान भंडार संचालक और एक डेयरी संचालक से 50 लाख से एक करोड़ तक की रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में पानीपत के थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज है। प्रियव्रत को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस अन्य आरोपियों की भी धरपकड़ के लिए कोशिश कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escort
poodleköpek ilanları