Uncategorized

वुमैन एंड चाइल्ड वैलफेयर सोसायटी के फ्री एजुकेशन सैंटर में बच्चों को योग इंट्रक्टर सपना सोवात ने समझाई योग की बारीकियां

मोहाली. अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर दुनियाभर में योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वहीं इसी बीच मोहाली जिले के गांव जगतपुरा में चल रहे फ्री एजुकेशन सैंटर में भी एक जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। इसमें इलाके की योग इंस्ट्रक्टर सपना सोवात ने बच्चों को योग का महत्व बताया और विभिन्न योगासनों की बारीकियां समझाई। इस अवसर पर फ्री एजुकेशन सैंटर का संचालन कर रहे वुमैन एंड चाइल्ड वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ध्यान रहे, ट्राईसिटी का हिस्सा माने जाते पंजाब के मोहाली जिला मुख्यालय से सटे जिले के गांव जगतपुरा में चंडीगढ़ की सैक्टर 45-डी में स्थापित वुमैन एंड चाइल्ड वैलफेयर सोसायटी की तरफ से फ्री एजुकेशन सैंटर चलाया जा रहा है। यहां समय-समय पर मैडिकल चैकअप, आई चैकअप, अवेरनैस कैंप और दूसरे सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों का आयोजन होता ही रहता है। इसी कड़ी में बुधवार को फ्री एजुकेशन सैंटर में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।

इस बारे में वुमैन एंड चाइल्ड वैलफेयर सोसायटी की संस्थापक और प्रधान पूजा बख्शी ने बताया कि यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन संस्था की तरफ से किया गया, जिसमें आयुष विभाग की योग इंस्ट्रक्टर सपना सोवात ने बच्चों को योग का महत्व समझाया और कई तरह के योगासन भी सिखाए। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के बाद कार्यक्रम के अंत में बच्चों को रिफ्रैशमैंट में फ्रूट्स दिए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escort
poodleköpek ilanları