Sports

पाकिस्तानी गेंदबाज Waqar Younis को मिला ईंट का जवाब पत्थर से, Team India के लिए मारा था इतना बड़ा बोल

Shaheen Shah Afridi Issue: दुनियाभर के मशहूर खेल क्रिकेट के एशिया कप 2022 का आगाज होने से पहले ही शब्दों के चौके-छक्के लगने शुरू हो चुके हैं। मसला पाकिस्तानी का तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Pak’s Faster Bowler Shaheen Shah Afridi) बना है। दरअसल, इस खिलाड़ी के एशिया कप से बाहर हो जाने को पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनिस (Waqar Younis) ने एक ट्वीट के जरिये भारतीय टीम (Team India) के लिए खुशी की बात बताया था। इस पर भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने वकार को ईंट का जवाब पत्थर से दिया है।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pak Cricket Team) को उस वक्त बड़ा झटका लगा है, जब घुटने की चोट की वजह से एशिया कप 2022 के आगाज से ठीक पहले टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को 6 हफ्तों के लिए बाहर रखने का फैसला लिया गया। इसे आधार बनाकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने भारतीय टीम (Team India) पर तंज कसा था। एक ट्वीट के जरिये यूनिस ने शाहीन अफरीदी के बाहर हो जाने को भारतीय टीम के लिए खुशी की खबर बताया था। वकार यूनिस (Waqar Younis) ने लिखा था, ‘भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) को शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के बाहर होने से बड़ी राहत मिली है’।

पाकिस्तानी गेंदबाज Waqar Younis को मिला ईंट का जवाब पत्थर से, Team India के लिए मारा था इतना बड़ा बोल

इस ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने वकार यूनिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर जवाब लिखा है, ‘यह राहत की बात बाकी टीमों के लिए है कि भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं’। असल में चोट लगने की वजह से ही भारत के ये दोनों गेंदबाज भी एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। अब ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में ही वापसी कर पाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button