Latest NewsUttarakhand

उत्तराखंड के चमोली में घटी दिल दहला देने वाली घटना; नमामि गंगे प्रोजैक्ट की साइट पर करंट से गई 16 की जान

  • चमोली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

चमोली. उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। इससे एक दरोगा समेत कुल 16 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग और भी झुलसे हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी के चलते माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ सकती है।

इस तरह हुआ हादसा

बता दें कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजैक्ट की साइट पर काम चल रहा है। चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार रात बिजली का तीसरा फेज डाउन हो गया था। बुधवार सुबह इसे जोड़े जाने के तुरंत बाद सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट कैंपस की रेलिंग में करंट दौड़ गया। यह जानलेवा करंट मीटर के बाद तारों में आया है, क्योंकि ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं। जिस समय यह हादसा हुआ, साइट पर 24 लोग मौजूद थे। इनमें से 16 लोगों की जान चली गई, वहीं बाकी बुरी तरह झुलस गए।

घायलों को हैलिकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से घटना की जानकारी ली है। उन्होंने इस घटना की विस्तृत और गहन जांच के  निर्देश अधिकारियों को दिए, वहीं मजिस्ट्रियल जांच की बात भी कही है। धामी ने कहा कि करंट से झुलसे हुए लोगों को देहरादून लाया गया है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी। उनके लिए हैलिकॉप्टर भेजा था। गंभीर रूप से झुलसे जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हैलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

ये हैं मारे गए लोगों के नाम

मारे गए लोगों में पीपलकोटी पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप रावत, ग्राम रूपा के 57 वर्षीय होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह, ग्राम पाडुली के रहने वाले होमगार्ड सोबत लाल, ग्राम रांगतोली का 25 वर्षीय सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल, 33 साल का सुखदेव पुत्र एलम दास, 60 वर्षीय महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह, हरमानी के 55 वर्षीय होमगार्ड मुकंदी राम पुत्र श्यामदास, 33 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र विजय लाल, 45 साल का देवी लाल पुत्र असील दास, योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, 38 वर्षीय सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह, 38 वर्षीय मनोज कुमार, 33 साल का दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल, प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल और पाटोली गोपेश्वर का 26 वर्षीय विपिन पुत्र सोबत शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button