Agriculture

नरमा पर सफेद मक्खी का हमला, हालात से निपटने को कृषि विभाग की 28 टीमें कर रही हैं किसानों का मार्गदर्शन

शक्ति/मुक्तसर

पंजाब के मुक्तसर जिले में नरमा (कपास) की फसल पर सफेद मक्खी के हमले की खबरें आने लग गई हैं। इससे निपटने के लिए विभाग की टीमें खेतों में जाकर फसल का सर्वे करने में लगी हुई हैं। अब तक जिलेभर में 142 खेतों का सर्वे किया जा चुका है और इनमें से 61 में सफेद मक्खी का प्रकोप बड़े स्तर पर पाया गया।

दरअसल, नरमे के सीजन में सफेद मक्खी और दूसरे कीटों के हमले के मद्देनजर बीते दिनों प्रदेश के कृषि और किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक के बाद जिला स्तर पर फसलों का सर्वे करने का फैसला लिया। इस हालात से निपटने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से मुक्तसर जिले में 69 अधिकारियों-कर्मचारियों की 28 टीमें तैयार की गई हैं। ये टीमें सप्ताह में दो बार मंगलवार और गुरुवार को सुबह 8 से 10 बजे तक फसलों का सर्वे करती हैं। इस आधार पर कीटनाशकों के छिड़काव की सिफारिश की जाती है।

विभाग के निदेशक गुरविंदर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में और मुक्तसर जिले के संयुक्त निदेशक जगदीश सिंह की मौजूदगी में जिले में इन टीमों ने कुल 142 खेतों का सर्वे किया गया। इनमें से 61 खेतों में सफेद मक्खी का प्रकोप बहुत अधिक पाया गया, वहीं एक खेत में गुलाबी टिड्डी भी देखी गई। इसके बाद विभाग की टीमों ने किसानों को कीटनाशकों के छिड़काव की सलाह दी है।

इसके अलावा किसी भी तरह की कठिनाई आने पर या अधिक जानकारी के लिए मुक्तसर खंड कृषि अधिकारी जगसीर सिंह के मोबाइल नंबर 9417978084, मलोट के प्रखंड के परमिंदर सिंह धंजू के मोबाइल नंबर 9878020311,  गिद्दड़बाहा प्रखंड के अधिकारी भूपिंदर कुमार के मोबाइल नंबर 9417424701 और लंबी प्रखंड के कृषि अधिकारी अमर सिंह के मोबाइल नंबर 9872127100 से संपर्क किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button