Himachal PradeshIndiaLatest NewsReligion

खाई में गिरी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी; 5 की मौत, 4 गंभीर घायल

सुंदरनगर (मंडी). सुंदरनगर में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 चार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना देर रात उस वक्त घटी, जब कुछ लोग कमरूनाग मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। अचानक इनकी बोलेरो गाड़ी गहरी खाई जा गिरी। घायलों को देर रात गहरी खाई से निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाने के बाद नेरचौक मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने भी देर रात सिविल अस्पताल सुंदरनगर और मैडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।

मृतकों की पहचान लाला राम (50) पुत्र गंगू राम गांव डोलधार, रूप लाल (50) पुत्र परस राम गांव डोलधार, सुनिल कुमार (36) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह, गोबिन्द राम (60) पुत्र रघुराम गांव डोलधार, मोहण (50) पुत्र किरपा राम गांव कुशला की मौत हो गई है। इनके अलावा बोलेरो गाड़ी एचपी 31-8349 का चालक अनिल दत्त (51) पुत्र स्वर्गीय रुप चंद गांव कोलथी, संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत गांव पंजराह, किरपा राम (38) पुत्र मजरू राम गांव पौडाकोठी, कमल कुमार (22) तुला राम गांव डोलाधार घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये लोगा गुरुवार देर रात कमरूनाग मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। कुशला गांव के समीप पहुंची तो नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

जैसे ही घटना का पता डीएसपी दिनेश कुमार की अगुवाई में बीएसएल पुलिस थाना की टीम और स्थानीय लोगों को लगा, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक श्रद्धालुओं के शवो को और घायल साथियों को खाई से निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। देर रात अंधेरा होने के कारण पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आखिर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को सड़क मार्ग पहुंचाया गया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है और हादसे के कारण का पता भी लगाया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button