HaryanaIndiaKnowledgeLatest News

घर से पढ़ने आई 5 लड़कियां बंद Cyber Cafe में क्या कर रही थी 5 लड़कों के साथ? पुलिस को क्यों तोड़ना पड़ा ताला?

यमुनानगर. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गृहजिले यमुनानगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो शिक्षा के क्षेत्र को बदनाम कर देने वाली है। ऐसी घटना के बाद तो कोई भी शरीफ मां-बाप अपने बेटे-बेटियों को कहीं भी अकेले जाने देने की परमिशन नहीं दे। दरअसल, बीते पुलिस ने शहर में एक साइबर कैफे से 5 लड़कों और 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि ये लोग यहां गंदा खेल खेल रहे थे। सोचने वाली बात है कि अगर ये अपना काम ईमानदारी से (गलत काम नहीं) कर रहे होते तो फिर पुलिस को बंद कैफे का ताला तुड़वाने की क्या जरूरत थी।

घटना बीते बुधवार को जीएनजी कॉलेज के पास बने एक कैफे से सामने आई है। बता दें कि यमुनानगर को एजुकेशन हब भी कहा जाता है और दूर-दराज के जिलों से लड़के-लड़कियां यहां चल रहे विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आते है, मगर इन शैक्षणिक संस्थानों के इर्द-गिर्द खुले कुछ अवैध साइबर कैफे इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बुधवार को यमुनानगर पुलिस ने ऐसे ही एक कैफे में रेड करके 5 जोड़ों को पकड़ा है।

Shabda Chakra News, शब्द चक्र न्यूज, Breaking News, ताजा खबरें, Latest Hindi News, हिंदी समाचार, Haryana News, Yamunanagar News, Haryana Latest News, साइबर कैफे में अय्याशी, Police Raid In A Cyber Cafe, Five Couples Found In Objectionable Condition, 5 Boys Found In Objectionable Condition With 5 Girls, Sex Racket, Human Trafficking
यमुनानगर में कैफे से पकड़ गए लड़के, जो पुलिस रेड के वक्त यहां 5 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में बताए गए हैं।

इस बारे में एसएचओ सिटी पृथ्वी सिंह ने बताया कि पुलिस को जीएनजी कॉलेज के पास एक कैफे के भीतर कुछ लड़के-लड़कियों के द्वारा अय्याशी कर रहे होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कैफे बाहर से लॉक था, मगर एकदम पुख्ता जानकारी लेकर पहुंची पुलिस ने जब कैफे का लॉक तुड़वाया और फिर भीतर पहुंचकर देखा तो यहां बने छोटे-छोटे रूम्स में 5 लड़के और 5 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले।

पकड़े गए जोड़ों को पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों में बिठाकर पुलिस स्टेशन पहुंचाया। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है कि वह इस कमरे में क्यों आए थे? हालांकि खबर लिखे जाने तक इस कैफे के मालिक का नाम भी पता नहीं चल सका है। यहां लिखे एक मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया जा रहा। पुल‍िस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है. पुल‍िस का कहना है क‍ि पूरी जांच करने के बाद मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी की मानें तो पुलिस रेड की भनक पाकर बचने के लिए कैफे का मालिक जान-बूझकर इसे बाहर से लॉक करके भाग गया, ताकि हर कोई बाहर से ही देखकर वापस मुड़ जाए। इसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button