HaryanaIndiaLatest News

गलती की सजा: जिस यार की खातिर 7 दिन में ही पति को किया पराया, उसी के चक्कर में राख हुई लड़की; घर वालों ने मारकर जलाई चिता-पुलिस ने पानी डाल बुझाई

  • रोहतक जिले के गांव रिठाल में मंगलवार रात 11 बजे घटी है यह घटना, लगभग 3 महीने पहले ब्याही युवती आकर रह रही थी मायके में

रोहतक. हरियाणा के रोहतक में प्यार के परिवार से ऊपर हो जाने का मामला सामने आया है। यहां लड़की ने मां-बाप और दूसरे परिवारजनों के अरमानों का गला घोंट दिया। उन्होंने बड़े चाव से पाल-पोसकर बड़ा किया। डोली में बिठाकर विदा भी कर दिया, लेकिन बदले में वह आदर-मान नहीं दे सकी। गिने-चुने 7 दिन के भीतर ही पहले उस पति को पराया कर दिया, जिसके साथ अग्नि देवता को साक्षी मानकर हर दुख-सुख में साझी बनने की कसमें खाई थी। पहले तो घर वालों ने समझा कि हो सकता है-ससुराल वाले ही गलत हों, लेकिन जल्द ही उसके घटिया चलन का राज बेपर्दा हो गया। पता चला कि यार के चक्कर में ही उसने सभी के अरमानों का गला घोंटा था। अब परिवार ने इस कुलक्षिणी को मार देना ही बेहतर समझा और फिर गुपचुप तरीके से चिता सजा दी। पुलिस को इस बात का पता चला तो आधी रात में जलती चिता से हड्डियां निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई हैं। आइए घटनाक्रम की पूरी जानकारी से आपको रू-ब-रू कराते हैं कि कहां और कैसे हुआ ये सब…

मान की खातिर जान लेने की यह घटना मंगलवार देर रात रोहतक जिले के गांव रिठाल में घटी है। दरअसल, रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी यहां एक परिवार ने 20 साल की एक लड़की को मारकर चुपचाप श्मशान में ले जाकर जला दिया। कत्ल की सूचना पर जब DSP नरेंद्र कुंडू, सदर थाना प्रभारी हरपाल सिंह और घिलौड़ चौकी प्रभारी मुकेश की टीम युवती के घर पहुंची तो मौत का कारण पूछे जाने पर घर वालों ने उसके द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की बात बताई। अंदर कमरे में पुलिस को सिर्फ एक हुक मिला तो कत्ल के शक की सूचना कुछ-कुछ यकीन में बदलती नजर आने लगी।

 

इसके बाद पुलिस चौकीदार को लेकर श्मशान घाट गई। जब तक पुलिस टीम श्मशान पहुंची, तब तक युवती की लाश लगभग जल चुकी थी। धधकते अंगारों के बीच इक्की-दुक्की हड्डी ही थी। जैसे-तैसे पुलिस ने जलती चिता को पानी डालकर बुझाया और FSL टीम को बुलाया। फिर इसमें से अस्थिअवशेषों को इकट्‌ठा करके फॉरैंसिक लैब में भेज दिया गया। घिलौड़ चौकी प्रभारी मुकेश ने बताया कि इस संबंध में शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मृतक युवती के पिता और अन्य परिवार वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

गांव में कोई खुलकर कुछ कहने को नहीं तैयार

एक ओर पुलिस के मुताबिक गांव के लोग कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं, वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसी साल फरवरी में इस युवती की शादी हुई थी। सप्ताहभर में ही ससुराल वालों के साथ बिगाड़कर वह अलग हो गई। इसके बाद मायके में ही आकर रहने लग गई। इसी बीच परिवार को उसके किसी युवक के साथ नाजायज तालुकात होने का पता चला और उसी की वजह से ससुराल में नहीं रहने का शक हुआ। यही वजह थी रही कि घर वालों ने मंगलवार को उसकी हत्या कर दी। यह सच्चाई कोई नहीं जानता कि हत्या कैसे की, मगर सबूत मिटाने के लिए गुपचुप तरीके से उसे श्मशान में ले जाकर जला दिया। बहरहाल, मामले की तफ्तीश का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button