Sports

Game Changer Neeraj: वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप में भारत को 19 साल बाद Silver; हरियाणवी छोरे नीरज की मेहनत लाई रंग

नई दिल्ली. भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंककर यह मेडल हासिल किया। 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। 2003 में अंजू बॉबी जार्ज (Anju Bobby George) ने लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज जीता था। अब 19 साल बाद देश को इस चैंपियनशिप में कोई मैडल मिला है।

Game Changer Neeraj: वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप में भारत को 19 साल बाद सिल्ल्वर मैडल; हरियाणवी छोरे नीरज मेहनत लाई रंग

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में सिल्वर मैडल जीता है। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे। वह 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं पोजिशन पर रहे।  उधर, नीरज चोपड़ा द्वारा इतिहास रचने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बहुत बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’ इससे पहले पिछले साल ओलिंपिक में नीरज ने 120 साल का सूखा खत्म किया था और भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मैडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

Game Changer Neeraj: वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप में भारत को 19 साल बाद सिल्ल्वर मैडल; हरियाणवी छोरे नीरज मेहनत लाई रंग

दूसरी ओर वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास की बात करें तो वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था। 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप में भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा। 19 साल बाद नीरज की बदौलत देश को इस चैंपियनशिप में कोई मैडल मिला है। नीरज से पहले नीरज इस चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। साथ ही वह पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में कोई मैडल जीता है। 24 साल के भारतीय स्टार पिछले सीजन में कोहनी की सर्जरी के कारण नहीं उतरे थे। साथ ही 2017 के सीजन में वह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे। उन्होंने 82.26 मीटर का स्कोर किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button