Delhi NCR

Singer KK Death: प्लेबैक सिंगर KK की Live Performance के बीच थमी सांसें, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब कला जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। मंगलवार शाम मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) का आकस्मिक निधन हो गया। यह हादसा कोलकाता में एक लाइव परफोर्मैंस (Live Performance) के दौरान हुआ, जब KK अचानक से स्टेज पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्प्ताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह मशहमर हस्ती दुनिया को अलविदा कह गई। खास बात यह है कि हिंदी समेत कई भाषाओं में सुरों के धनी KK विवादों से हमेशा दूर रहते थे। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अननैचुरल डैथ का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

<>

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सैंट मैरी स्कूल से की थी। ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही KK ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। उन्होंने (KK) हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। वह अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए जाने जाते थे। इतना ही नहीं, 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 1999) के दौरान भारतीय टीम (Team India) को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने (KK) ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था। इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) भी नजर आए थे। इसके बाद केके (KK) ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से बतौर गायक अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

हाल में KK दो दिन के कॉन्सर्ट (Consert) के लिए कोलकाता आए हुए थे। सोमवार को उन्होंने विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट दिया था, वहीं मंगलवार को भी परफोर्मैंस जारी थी। उनका इंस्टाग्राम पेज हाल ही में आठ घंटे पहले कोलकाता में उनके संगीत कार्यक्रम से अपडेट साझा कर रहा था। इसी लाइव शो के दौरान KK अचानक स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत CMRI अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने Singer KK को मृत घोषित कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बिस्वास ने कहा, ‘उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। परिवार के लोग बुधवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button