India

एंटी करप्शन इंटरनैशनल काउंसलिंग ने गाजियाबाद में मनाया स्थापना दिवस, गिद्दड़बाहा के रिजनल मुख्य सचिव बलविद्र सिंह गर्ग के काम ही हुई सराहना

गिद्दड़बाहा (शक्ति). समाज में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के मकसद से चल रही संस्था एंटी करप्शन इंटरनैशनल काउंसलिंग की तरफ से बीते दिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिवस मनाया गया। इस दौरान गिद्दड़बाहा और मलोट समेत देशभर से संस्था के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गिद्दड़बाहा से रिजनल मुख्य सचिव बलविद्र सिंह गर्ग उन सौ सदस्यों में शामिल रहे, जिन्हें बढ़िया काम के लिए सम्मानित किया गया।

गाजियाबाद में राजकुमार गोयल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य मेहमान देश की पहली महिला रैसलर कविता दलाल थी। समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथि कविता दलाल ने ज्योति प्रवज्जलित की। इसके बाद आगे के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि देश की आजादी में जवानों ने कुबार्नियां दी है। उनका मकसद आजादी के बाद हमारे बच्चों को गुलामी से मुक्त करवाना था, जबकि इस समय देश भष्ट्राचार और नशे का गुलाम बनकर रह गया है। इस समय हालात ऐसे बदतर हो चुके हैं कि न तो जवान खुश है और न ही किसान खुशहाल है।

इस मौके पर रैसलर कविता दलाल ने देशभर में किए जा रहे संस्था के काम की प्रशंसा की, वहीं बढ़िया काम करने वाले सौ से ज्यादा सदस्यों को खास तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गिद्दड़बाहा से रिजनल मुख्य सचिव बलविद्र सिंह गर्ग, स्टेट मुख्य डायरैक्टर मनीष नागपाल, उपप्रधान अश्वनी कुमार, जसपाल सिंह, जतिद्रर गोयल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button