Latest News

Oh My God! इतने बड़े हादसे…: Egypt में चर्च में 41 लोग जिंदा जले, और जानें कहां 13 की तो कहां 6 की गई जान

आज संडे था, छुट्‌टी का दिन और इस एक ही दिन में आज बहुत से लोगों की जिंदगी से ही छुट्‌टी हो गई। मामूली हादसों की नहीं, बल्कि शब्द चक्र न्यूज उन तीन हादसों की हकीकत आपके सामने रख रहा है, जिनमें 60 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी दुर्घटना मिस्र की है। यहां एक चर्च में आग लग जाने से 41 लोगों की जान चली गई। दूसरी बड़ी घटना में गन्ने से भरे एक ट्रक और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीसरी बड़ी दुर्घटना में महाराष्ट्र के बीड में 6 लोगों की मौत हो गई है। अब थोड़ा विस्तार से पढ़िए…

मिली जानकारी के अनुसार काहिरा के इम्बाबा में घनी आबादी वाले इलाके में बने अबू सैफीन चर्च में रविवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई, 14 अन्य घायल भी हो गए। घायलों में दो अधिकारी और नागरिक सुरक्षा बलों के 3 सदस्य भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की सही वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है।

Oh My God! इतने बड़े हादसे...: Egypt में चर्च में 41 लोग जिंदा जले, और जानें कहां 13 की तो कहां 6 की गई जान

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहीम यार खान जिले में गन्ने से भरा ट्रक रॉन्ग साइड आ रहा था, जो सड़क पर भरे बारिश के पानी में बेकाबू होकर बस के साथ टकरा गया। टक्कर के बाद बस गन्ने के ढेर के नीचे दब गई। स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार हुए बस में सवार 18 यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो महिलाओं समेत 13 की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल ट्रक के फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Oh My God! इतने बड़े हादसे...: Egypt में चर्च में 41 लोग जिंदा जले, और जानें कहां 13 की तो कहां 6 की गई जान

उधर, महाराष्ट्र के बीड में मंजरसुम्बा-पटोदा राजमार्ग पर रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई दुर्घटना के बारे में पुलिस से जानकारी मिली है कि केज तहसील के जीवाचीवाड़ी गांव का एक परिवार कार से पुणे जा रहा था। अचानक कार एक टैंपो से टकरा गई। इस हादसे में परिवार के 5 सदस्यों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों गाड़ियों को अलग करने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा।

Show More

Related Articles

Back to top button