AgricultureIndiaLatest NewsPoliticsPunjab

किसान-मजदूर संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन का ऐलान; पंजाब के 12 जिलों में इन 14 जगह रोकी जाएंगी ट्रेनें

सोहन सिंह चोपड़ा/फिरोजपुर

देश का किसान एक बार फिर से नाराज हो चला है। इसी के चलते किसान मजदूर संघर्ष समित (पिद्दी गुट) ने 29 जनवरी को 3 घंटे के लिए पंजाबभर में रेलट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के 12 जिलों में 14 जगहों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। ऐसे में आम जन को परेशानी होना लाजमी है। शब्द चक्र न्यूज अपील करता है कि रविवार को दोपहर 1 से 4 बजे के बीच जरा सोच-समझकर अपना आने-जाने का प्लान बनाएं।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान स्वर्ण सिंह पंढेर ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों की वादाखिलाफी के विरोध में किसानों ने एक बार फिर से ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है। उनकी मांग ही है कि उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान उनकी स्टेज पर पैट्रोल बंब, पत्थर फेंक कर हमला किया था, उनके टैंट तक फाड़ दिए थे और महिलाओं को पीटा था। बकाया गन्ना भुगतान जारी किया जाए, भारतमाला परियोजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए अधिग्रहीत जमीनों के मुआवजे जल्द दिए जाएं।

इन जगहों पर संभावित है रेलट्रैक जाम

जालंधर और कपूरथला, जालंधर कैंट, अमृतसर देवीदासपुरा (जंडियाला गुरु), गुरदासपुर रेलवे स्टेश, तरनतारन खडूर साहिब स्टेशन, पट्टी स्टेशन, तरनतारन रेलवे स्टेशन, गुरदासपुर बटाला रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर बस्ती टैंकां वाली, गुरहरसहाय, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर मलोट रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, मानसा रेलवे स्टेशन, होशियारपुर टांडा रेलवे स्टेशन और लुधियाना रेलवे स्टेशन में ट्रेनें रोकी जाएंगी।

पुलिस प्रशासन ने की तैयारी

उधर, इस संबंध में भारतीय रेलवे के फिरोजपुर मंडल कार्यालय की तरफ से पंजाब के पुलिस प्रमुख को सूचित करके रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा की मांग की। इसका संज्ञान लेते हुए एडीजीपी (इंटैलिजैंस) की तरफ से फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, जालंधर, होशियारपुर, तरनतारन, गुरदासपुर और अमृतसर के उपायक्तों, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर, जालंधर के पुलिस कमिश्नर, फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, जालंधर देहात, होशियारपुर, तरनतारन, बटाला और अमृतसर देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। ये पत्र मिलने के बाद तमाम जिलों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button