Viral

Train में कटा बिजली कर्मचारी के प्यार का Connection; शादी के 6 महीने बाद Honeymoon प्लान किया और बीच रास्ते बीवी हुई गुम

पटना. बिहार में एक बिजली कर्मचारी के प्यार का कनैक्शन अचानक कट गया तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि बेचारे ने शादी के 6 महीने बाद बड़ी मुश्किल से हनीमून प्लान किया और जब अपनी पसंद की जगह पर जा रहा था तो बीच सफर में ही हमसफर का साथ छूट गया। ट्रेन में साथ सफर कर रही पत्नी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। बिना बिजली का खंभा बने इस बिजली कर्मचारी ने अब नशाखुरानी गिरोह द्वारा पत्नी का अपहरण कर लिए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

पुलिस को दी शिकायत में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के निवासी प्रिंस कुमार ने बताया कि वह बिजली विभाग में कार्यरत है। इसी साल फरवरी महीने में ही मधुबनी जिले के जयनगर निवासी काजल से उसकी शादी हुई थी। कुछ पारिवारिक मजबूरियों की वजह से दोनों हनीमून प्लान नहीं कर सके। छह महीने बाद अब प्रोग्राम बना। 28 जुलाई को उसने अपनी पत्नी काजल के साथ मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रैस ट्रेन (12524)  में पकड़ी। दोनों एसी कोच बी 4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे। किशनगंज में ट्रेन रुकी तो काजल ट्रेन शौचालय गई थी। ट्रेन चलने के बाद जब वह बर्थ पर नहीं आई तो पति ने ट्रेन की पूरी बोगी में ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

पत्नी के अचानक इस तरह ट्रेन से गायब होने से परेशान प्रिंस कुमार ने किशनगंज राजकीय रेल (GRP) थाने में पत्नी काजल कुमारी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वह मुजफ्फरपुर लौट आया। प्रिंस कुमार की मानें तो उसकी पत्नी से न तो उसका कोई विवाद था और न ही पत्नी का किसी और के साथ प्रेम संबंध था। ऐसे में उसे आशंका है कि नशाखुरानी गिरोह द्वारा उनकी पत्नी का अपहरण किया गया है।

पीड़ित बिजली कर्मचारी प्रिंस कुमार ने पुलिस प्रशासन से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और गहराई से जांच के बाद अगर किसी की शमूलियत मिले तो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों की मानें तो इस शिकायत के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, लेकिन किसी में भी काजल दिखाई नहीं दी। फिलहाल मामले की जांच का क्रम जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button