KnowledgeLatest NewsScience And TechnologyViralWorld

बच्चों को Mobile फोन सौंपने से पहले हजार बार सोचें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल; 13 साल की इस लड़की का कांड भी जरूर जानें

झेंगझोऊ (चीन). तकनीक के फायदे हैं तो नुकसान भी होते हैं। यह अलग बात है कि नुकसान तब ही होता है, हम खुद लापरवाही बरतते हैं। पिछले करीब सवा 3 साल से दुनिया को संकट में डालने वाले चीन से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी बच्चों को मोबाइल फोन सौंपने से पहले हजार बार सोचेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा…

साउथ चाइना मार्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार मध्य चीन के हेनान प्रांत की रहने वाली एक 13 साल की एक लड़की लगातार मोबाइल फोन पर चिपकी रहती थी। उसकी मां ने बहुत बार टोका लेकिन वह नहीं मानी। उसे स्‍मार्टफोन पर पे टू प्ले गेम की आदत लग चुकी थी। इंटरनैट यूज के लिए फोन महिला के बैंक खाते से लिंक्ड था, जिसका फायदा उठाकर लड़की ने गेमिंग ऐप्प को भी अकाउंट से लिंक कर दिया। उससे पैसे कटना शुरू हो गए, फिर भी उसकी मां इससे अनजान थी। हाल ही में लड़की की हरकत एक दिन टीचर के ध्यान में आई तो उन्होंने तुरंत उसकी मां को सूचित किया। इसके बाद जब अपना बैंक बैलेंस चैक किया तो माथा पकड़कर बैठने के अलावा कुछ नहीं बचा।

बताया जा रहा है कि महिला के खाते में कभी 4 लाख 49 हजार 500 युआन यानि भारतीय करंसी के 52 लाख 71 हजार रुपए थे, लेकिन अब उसमें सिर्फ 5 रुपए ही पड़े हैं। चीन की सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महहिला बैंक स्‍टेटमैंट दिखाती हुई नजर आ रही है। इसमें उसकी बेटी द्वारा ऑनलाइन गेम के लिए किए गए हर लेन-देन का ब्यौरा है। उधर, जब लड़की से उसके पिता ने पूछा कि बड़ी मासूमियत के साथ उसने जवाब दिया कि इनमें से 14 लाख रुपए से उसने ऑनलाइन गेम खरीदा। खुद तो खरीदा ही, साथ ही 12 लाख रुपए में 10 दोस्तों के लिए भी गेम खरीद डाले। लड़की ने कहा, ‘पहले तो मैंने दोस्तों को मना कर दिया, लेकिन जब उन्होंने उनके पास पैसे नहीं होने की बात कही तो फिर मैंने खरीद लिए। मुझे नहीं पता कि यह पैसा कहां से आया’।

हालांकि परिवार की तरफ से बताया गया है कि पास नहीं होने पर महिला डैबिट कार्ड का पासवर्ड बता देती थी। एक दिन जब उसे डैबिट कार्ड घर पर मिला तो उसने उसे अपने स्मार्टफोन के साथ लिंक कर दिया। पहले बताए गए पासवर्ड के याद होने का भी उसने बुरा फायदा उठाया। बहरहाल, इस परिवार के पास पछताने के सिवाय कुछ नहीं है और अगर आप भी चाहते हैं कि आपको पछताना न पड़े तो शब्द चक्र न्यूज की अपील पर ध्यान दें। बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन और बैंकिंग संबंधी दूसरी जानकारी शेयर करने से तो पक्का बचें।

Show More

Related Articles

Back to top button