IndiaLatest NewsPunjabScience And Technology

सुरक्षा व्यवस्था में सेंध; रात 1 बजे अमृतसर Central Jail में आन गिरा Drone, पंजाब पुलिस और CRPF अफसरों के हाथ-पैर

अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में पंजाब पुलिस (Punjab Police) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के अधिकारी तंत्र के रविवार देर रात उस वक्त हाथ-पैर फूल गए, जब यहां सैंट्रल जेल में एक ड्रोन आन गिरा। तलाशी अभियान में बरामद ड्रोन के बारे में जांच के दौरान पता चला कि इसे पास की बस्ती में रहने वाले बच्चों ने उड़ाया था। इसी बीच उसे दूर से नियंत्रित कर जेल की दीवार तक पहुंचा दिया। यहां कुछ देर उड़ने के बाद यह गिर गया। गनीमत रही कि यह खिलौना ड्रोन था, लेकिन देखा जाए तो यह अपने आप में सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक है।

घटना रात करीब 1 बजे के बाद की है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर की फताहपुर सैंट्रल जेल में एकाएक सायरन और हूटर बजने लग गए। पुलिस कंट्रोल रूम पर जेल प्रशासन की तरफ से सूचना दिए जाने के बाद जेल की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी जेल पहुंचे। बीएसएफ और सीआरपीएफ की कंपनियों ने जेल में सर्च अभियान चलाया। इस बीच पुलिस तंत्र भी एक्टिव हो चुका था और पुलिस के कई अधिकारी जेल की तरफ रवाना हो गए।

बड़े हमले की आशंका की खबर पता चलते ही पुलिस अधिकारियों ने सारे पंजाब में अलर्ट करवा दिया था। ऐसा माना जा रहा था कि अमृतसर की जेल पर किसी गैंगस्टर यहां पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर शपथ नाकाबंदी कर दी गई। लगभग 10 मिनट के भीतर पुलिस के अधिकारी जेल में पहुंच गए। रात 2 बजकर 15 मिनट पर जेल परिसर से एक ड्रोन बरामद किया गया। इसे कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि यह एक टॉय ड्रोन है और इसे जेल के पास रहने वाले कॉलोनी के बच्चों ने उड़ाया था। ड्रोन रिमोट से अनियंत्रित होकर जेल परिसर में घुस गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटनाक्रम के दौरान जेल के पास रहने वाले अनिल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसकी बेटी ने खेलने के लिए रात में ड्रोन उड़ाया था। पुलिस अनिल से पूछताछ कर रही है है कि अनिल का किसी आतंकी संगठन या फिर किसी गैंगस्टर से रिश्ता तो नहीं। हालांकि फिलहाल जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटना पर चुप्पी साधे हुई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है पुलिस अधिकारी अनिल पर एयरक्राफ्ट एक्ट के आरोप में केस दर्ज करने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button