IndiaLatest NewsRajasthan

राजस्थान में कोहरे का कहर; बेकाबू होकर गंगनहर में गिरी कार, 3 दोस्तों की मौत

श्रीगंगानगर. पूरे देश में इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है। न सिर्फ सामान्य दिनचर्या प्रभावित हो रही है, बल्कि कोहरे की वजह से सड़कों पर हादसे भी खूब हो रहे हैं। इसी बीच शनिवार देर रात राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी कोहरा जानलेवा साबित हुआ। यहां रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण एक कार अचानक गंग नहर में जा गिरी। इस हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के साधुवाली में गंग कैनाल लिंक हैड की तरफ पटरी के पास सुनील बिश्नोई अपने खेत में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। पार्टी के बाद रात 10-11 बजे सभी अपने घर जाने लगे। इसी दौरान कोहरे के कारण स्विफ्ट कार गंग नहर में गिर गई। कार में (28 साल) पुत्र सुरजीत सिंह कुम्हार, संजय (29 साल) पुत्र पूर्ण राम जाति बिश्नोई निवासी साधुवाली और रविंद्र उर्फ रोडू (30 साल) बिश्नोई मिस्त्री निवासी गुमजाल (पंजाब) सवार थे। चीखने पर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने संजय को निकाला। आनन-फानन में संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं कार सवार अजमेर और रविंद्र उर्फ रोडू नहर में ही बह गए। सिविल डिफेंस टीम स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से नहर में सर्च करवाई गई। रविवार सुबह दोनों व्यक्तियों के शवों को नहर से निकाल लिया गया। कार भी निकाली गई है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button