IndiaLatest NewsPunjabWorld

इंटरनैशनल बॉर्डर पर वाहन चोरों का कब्जा, SP-D ने वन विभाग की पुरानी बिल्डिंग से पकड़ी चोरी की 23 BIKES

  • सवाल-सीमावर्ती इलाके में नाकों पर तैनात पुलिस टीमें क्या करती रहती हैं? क्या सीमा सुरक्षा बल का स्थानीय तंत्र इलाके में पुरानी बिल्डिंगों को चैक नहीं करता?

मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर

पंजाब के सरहदी इलाके में चोरों का कब्जा है। सोमवार को चोरों की इसी सीनाजोरी और संबंधित इलाके की पुलिस की नाकामी का पर्दाफाश किया है पुलिस अधीक्षक (अन्वेषण) की कार्रवाई ने। SP-D रणधीर कुमार ने आज फिरोजपुर जिले के ममदोट में सीमावर्ती इलाके में पड़ती वन विभाग की पुरानी बिल्डिंग में छिपाई गई चोरी की 23 मोटरसाइकल बरामद की हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि सीमावर्ती इलाके में नाकों पर तैनात पुलिस टीमें क्या करती रहती हैं? इतनी बड़ी संख्या में चोरी के वाहन सीमावर्ती इलाके में कैसे पहुंचे? इसी के साथ सीमा सुरक्षा बल के स्थानीय तंत्र पर भी सवाल उठ रहा है कि उनके इलाके में पुरानी बिल्डिंगों को समय-समय पर प्रॉपरली चैक क्यों नहीं किया जाता? शुक्र है, ये चोरी की बाइक्स ही थी…अगर इनकी जगह कोई विस्फोटक सामग्री होती तो क्या होता?

दरअसल, फिरोजपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवरदीप कौर के चार्ज संभालने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली में खासा बदलाव आया है। पूरा विभाग अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। इसी अभी कड़ी में सोमवार को पुलिस अधीक्षक (अन्वेषण) की टीम डीएसपी-डी फतेह सिंह बराड़, सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर हरप्रीत सिंह और राजेश कुमार की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम को सूचना मिली थी कि लक्खोके बहराम थाने के गांव चपाती का बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिंदर और जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा फिरोजपुर शहर, छावनी और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकल चोरी करके उन्हें बेचने का धंधा करते हैं। आज भी ये दोनों चोरी की मोटरसाइकल बेचने की फिराक में फिरोजपुर कैंट में धोबी घाट के पास खड़े हैं।

इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से धर-दबोचा। इसके बाद इनकी निशानदेही पर एसपी-डी के नेतृत्व में सरहदी इलाके में वन विभाग की पुरानी बिल्डिंग में छिपाई गई 22 मोटरसाइकल और भी बरामद की गई हैं। एसपी-डी रणधीर कुमार ने फिरोजपुर सीआईए थाने में प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान यह जानकारी सांझा की है।

उधर, उनसे पूछा गया कि बेहद सुरक्षित माने जाने वाले सरहदी इलाके के पुलिस नाके आखिर फेल कैसे हो गए? जिलेभर से मोटरसाइकल चोरी करने वाले गैंग के मैंबर आराम से इन नाकों को क्रॉस करके सरहद के पास वन विभाग की इमारत में ले जाने में कैसे कामयाब हो गए? इन सवालों पर एसपी-डी ने कहा कि सरहदी इलाकों में नाकों पर पहले से चौकसी है, हालांकि इसे और टाइट किया जाएगा।

पंजाब की खबरों और विज्ञापन आदि के लिए संपर्क करें…
सुनील प्रभाकर (सम्पादक पंजाब) मोबाइल नंबर:- +919646398077
शब्द चक्र न्यूज (Shabda Chakra News)

 

Show More

Related Articles

Back to top button