IndiaLatest NewsPunjab

फिरोजपुर सैंट्रल जेल में तरनतारन के गैंगस्टर से मोबाइल फोन बरामद, हवालाती के लिए टेप लपेटकर फैंका गया 165 पुड़ियां तम्बाकू

सोहन सिंह चोपड़ा/फिरोजपुर

पंजाब के सरहदी शहर फिरोजपुर की सैंट्रल जेल में बुधवार को एक गैंगस्टर से मोबाइल फोन बरामद किए जाने की घटना सामने आई है। पता चला है कि गैंगस्टर को यह मोबाइल फोन एक हवालाती ने लाकर दिया है। इसे बरामद किए जाने के बाद जेल प्रशासन की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इतना ही एक यहां एक और हवालाती के लिए बाहर से तम्बाकू भी फैंके जाने का मामला भी पकड़ा गया है। इस संबंध में भी कार्रवाई जा रही है। अब भले ही पुलिस विभाग कार्रवाई की बात कर रहा है, लेकिन इस तरह हाई सिक्योरिटी सैल में मोबाइल फोन मिलना प्रदेश की सरकार और पुलिस प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान है कि प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाता है।

सैंट्रल जेल के सहायक सुपरिटैंडैंट कश्मीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को उन्हें यहां हाई सिक्योरिटी सैल में बंद मंगलवार उन्हें सूचना मिली कि हाई सिक्योरिटी सैल में बंद पड़ोसी जिले तरनतारन का गैंगस्टर प्रिंस मनी मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा है। इस सूचना के तुरंत बाद बैरक में छापा मारकर प्रिंस के कब्जे से मोबाइल फोन, बैटरी और सिम कार्ड बरामद कर लिए गए। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह सब हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर निवासी गैंगस्टर पवन नेहरा हवालाती ने दिया है, जो हवालात में बंद है। थाना सिटी पुलिस ने दोनों हवालातियों के खिलाफ जेल एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है।

उधर, जेल में चैकिंग के दौरान एक हवालाती को बाहर से फैंका गया पैकेट उठाते भी पकड़ा गया है। इस बारे में थाना सिटी पुलिस को भेजी शिकायत में सहायक सुपरिंटैंडैंट जसवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम रूटीन चैकिंग के दौरान बाहर से थ्रो होकर आया पैकेट खोला गया तो उसमें की-पैड वाले दो फोन बरामद हुए। इसके बाद सूचना मिली कि डी-एडीकशन बैरक में बंद हवालाती मनप्रीत सिंह मनु गांव लंगेआना बैरक नंबर 4 की दीवार फांदकर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा फैंका गया पैकेट उठाने गया है। तुरंत वहां पहुंचकर हवालाती को पकड़कर उसके पैकेट की तलाशी ली गई तो टेप में लिपटे 8 छोटे पैकेट मिले। इनमें तम्बाकू की 165 पुड़ियां थी। थाना सिटी की एसआई परमजीत कौर ने बताया कि इस बरामदगी के संबंध में हवालाली मनप्रीत सिंह मनु और अज्ञात आरोपी के खिलाफ जेल एक्ट का पर्चा दर्ज कर लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button