IndiaLatest NewsPunjabScience And Technology

पंजाब में बड़ी लूट; देर रात Cash Tranfer कंपनी के दफ्तर में घुसे 9-10 बदमाश, हथियारों के बल पर ले गए 7 करोड़ का Cash

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि देर रात यहां कैश ट्रांसफर कंपनी CMS के स्ट्रॉन्ग रूम में 9-10 हथियारबंद बदमाश घुस आए और ये यहां से लगभग 7 करोड़ का कैश लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश का क्रम शुरू कर दिया है।

वारदात लुधियाना महानगर के राजगुरु नगर इलाके की है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बैंकों से कैश इकट्ठा करने और एटीएम में जमा करने वाली सिक्योरिटी कंपनी CMS के अधिकारियों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे हथियारों से लैस 9-10 लोग कंपनी स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गए। उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाया और उसके बाद यहां से सारा कैश लूटकर फरार हो गए। अंदर बंद गार्ड्स को कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार सुबह 7 बजे दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया है कि लुटेरे कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ही ले गए। इस वारदात में बदमाश एक कैश वैन को भी लेकर चले गए थे, जिसको पुलिस ने गांव मुल्लापुर से बरामद कर लिया है। वैन में दो हथियार भी मिले हैं। फिलहाल आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।

यहां इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि 8 घंटे की शिफ्ट के बाद ड्यूटी चेंज होती है, लेकिन शुक्रवार को जिन्होंने सुबह से शाम तक ड्यूटी की थी। वही लोग रात को भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसके अलावा जिस कैश को अंदर लॉकर में रखना होता है, उसको भी कल बाहर ही रखा हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button