Himachal Pradesh

गर्वनमैंट कॉलेज ने वाइल्ड लाइफ वीक मना कराई चित्रकला, नारा लेखन और भषण प्रतियोगिता 

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

Wild Life Week Program at Government College Chamba: चंबा के राजकीय महाविद्यालय चम्बा में शनिवार को वन्य जीवन सप्ताह के तहत ‘नियो बॉटनी क्लब’ के तत्वाधान में चित्रकला, नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीसीआर नेगी रहे। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को आज हम जो नुकसान पहुंचा रहे हैं, उससे वन्य जीवों को भी हानि पहुंच रही है। अगर ऐसा ही चला रहा तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा।

कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाइल्ड लाइफ सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें विभाग की प्रोफेसर सुमित और डॉक्टर पूनम ने अहम भूमिका निभाई। इस असवर पर वन्य जीवों की संरक्षा को लेकर आह्वान करते हुए मुख्यातिथि पीसीआर नेगी ने कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए जीव जंतुओं की महता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आज जहां कहीं भी प्रकृतिक आपदाएं आ रही हैं, वे सब मानव का ही किया-धरा है। प्रकृति का संरक्षण बहुत जरूरी है, जिसके लिए हम सभी को अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी।

 उधर, इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में विजयेता प्रथम स्थान पर अमृता दूसरे स्थान पर एवं श्रद्धा तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, राहुल दूसरे और रिद्धिमा तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में राहुल पहले, रंजना दूसरे और रयमांसु तीसरे स्थान पर रहे।

निर्णायक मंडल की भूमिका में चित्रकला प्रतियोगिता में डॉक्टर हेमंत प्रोफेसर अविनाश एवं प्रोफेसर अशोक रहे। वहीं निर्णायक मंडल नारा लेखन में डॉ. शिवानी प्रोफेसर प्रशांत और प्रोफेसर संजीव रहे। भाषण प्रतियोगिता निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर पूर्णिमा और डॉक्टर संतोष रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button