Himachal PradeshIndiaLatest NewsReligion

शिवभूमि चंबा में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव, सैकड़ों भक्तों ने लिया बजरंग बली का आशीर्वाद

  • जिला मुख्यालय के चंबा चौगान पर सुबह से दोपहर तक श्री रामायण जी का पाठ, फिर प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन; दिनभर चला भजन-कीर्तन
  • नगर भर में शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान श्री राम, लक्ष्मण और बजरंग बली हनुमान की झांकी ने मोहा सब श्रद्धालुओं का मन

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश की शिवभूमि चंबा में भी भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। जिला मुख्यालय स्थित चंबा चौगान में श्री रामायण जी के पाठ के साथ श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ और भजन-कीर्तन हुआ।

बजरंग दल की तरफ से आयोजित इस महान उत्सव में धार्मिक उत्सव मेें आज प्रात: से श्री रामायण जी की चौपाइयों का पाठ शुरू हुआ, दोपहर में विश्राम की तरफ बढ़ा तो तदोपरांत प्रसाद वितरित के साथ समूचे चंबा शहर में प्रभु श्री राम की झांकी भी निकाली गई, जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हाजिरी दर्ज करवाई। प्रसाद वितरण किया गया। लोगों ने भजन-कीर्तन श्रवण के अलावा प्रसाद ग्रहण करके संकट मोचन का आशीर्वाद पाया। कुल मिलाकर दिनभर धार्मिक उत्सव की अलग ही धूम रही।

Show More

Related Articles

Back to top button