Himachal PradeshIndiaLatest News

विधानसभा अध्यक्ष ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कहा-समन्वय और जनहित की प्राथमिकता रखें अफसर

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को चंबा में विकास कार्यों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्पीकर पठानिया ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए  विशेष कार्य नीति बनाने और उस पर अमल करने की जरूरत है। अफसरों को जनहित को प्राथमिकता देनी होगी और आपस में तालमेल बनाए रखना होगा।

जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन हुई इस समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा, सड़क निर्माण एवं स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्रों में और ज्यादा सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कृषि, बागवानी एवं पशुपालन जिले के अधिकांश क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकता का प्रमुख आधार है। अफसरों को इसे सशक्त बनाने और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने चाहिए।

इस दौरान पठानिया ने यह निर्देश भी दिए कि जिले में क्रियान्वित किए जा रहे बड़े प्रोजैक्टों की नियमित रूप से समीक्षा की जानी चाहिए, ताकि इन्हें निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके। जिले में समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने और विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत बजट प्रावधान के लिए मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, नैशनल हाईवे, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास, उद्योग, कृषि, बागवानी और अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों ने इनके संबंध में विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।

 

इससे पहले उपायुक्त डीसी राणा ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न मानकों के तहत किए जा रहे कार्यों एवं विकासात्मक परियोजनाओं की संभावनाओं और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। डीसी ने जिला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों  का ब्योरा भी रखा।

बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने रखा। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को  आश्वस्त किया कि  बैठक में दिए गए सभी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, इस बैठक में विधायक नीरज नैय्यर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, धर्म सिंह पठानिया, करतार सिंह ठाकुर, राजीव कौशल सहित जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button