HaryanaIndiaKnowledgeLatest News

हरियाणा में बारिश बनी जानलेवा; जींद में 8 लोगों की मौत, रोडवेज की बस और जीप में हुई आमने-सामने की टक्कर

जींद. हरियाणा के जींद में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल भी हुए हैं। हादसे की वजह भारी बारिश में दृश्यता का प्रभावित होने को बताया जा रहा है, जिसके चलते एक जीप और रोडवेज की बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में टक्कर इतनी भयानक थी कि मारे गए लोगों की लाशें जीप के अंदर ही फंस गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों और घायल लोगों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालकर जींद के समान्य अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोगों को रोहतक स्थित पीजीआईएमएस रैफर करना पड़ा। दूसरी ओर स्थानीय पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस की तरफ से हादसे के कारण के बारे में फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि तेज बारिश में सामने कुछ दिखाई नहीं देने के कारण यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की भिवानी डिपो की एक बस सुबह साढ़े 9 बजे जींद बस स्टैंड से भिवानी के लिए निकली थी। बीबीपुर गांव के पास मुंढाल से सवारी भरकर चली एक क्रूजर जीप से बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में क्रूजर जीप के परखच्चे उड़ गए और पलक झपकते ही हा-हाकार मच गया। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कड़ी मशक्कत के बाद मृतकाें के शवों और घायलों को निकालकर जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। दो की रास्ते में तो दो और की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई।

मृतकों में 6 की पहचान मदनहेडी के 32 वर्षीय रवि पुत्र धर्मपाल, मुंढाल के 45 वर्षीय के मनोज पुत्र सतबीर, 37 साल के हरदीप पुत्र रामफल, 30 साल के सुखविंदर पुत्र रघुवीर, भकलाना की बिमला और सीवैण के संजय पुत्र शीशपाल के रूप में हुई है। दो अन्य के नाम आने अभी बाकी हैं, वहीं 25 लोग अभी भी घायल हैं। इनमें से 3 महिलाओं, एक बच्चे और छह अन्य की हालत गंभीर है। इनमें से 7 को रोहतक पीजीआईएमएस रैफर किया गया है। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि सभी चिकित्सकों को तुरंत नागरिक अस्पताल के इमरजैंसी वार्ड में पहुंचने के लिए कहा गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button