HaryanaIndiaLatest News

12वीं पास करने की खुशी देकर अगले दिन गुम हुआ युवक, अब आई मौत की खबर; नहर से मिली लाश

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक परिवार की खुशियां चार दिन बाद ही लुट गई। खुशी और गम की यह कहानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा से शुरू होती है। बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम के अगले दिन वह दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए नहर में नहाने गया था और डूब जाने से मौत हो गई। उसके घर वालो पिछले 3 दिन से उसे ढूंढ-ढूंढकर परेशान थे। दोस्तों से पूछा तो वो भी बेवकूफ बनाते रहे। आखिर एक सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर ने एक कमीने दोस्त को राज खोलने पर मजबूर कर दिया तो इस हादसे का पता चला। फिलहाल युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि मौत के मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस परिवार के लोगों के बयान का इंतजार कर रही थी।

मृतक युवक की पहचान ऐतिहासिक शहर पानीपत की डाबर कॉलोनी के 19 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है। उसकी लाश शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे समालखा इलाके के गांव नारायणा के पास दिल्ली पैरलल नहर से मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शिवम अपने दोस्तों आकाश और बृजेश के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। अचानक गहरे पानी में चले जाने के बाद वह डूब गया। इसके बाद आकाश और बृजेश वहां से चुपचाप घर वापस आ गए। इधर, जब शिवम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

एक CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग में शिवम, बृजेश और आकाश के साथ कहीं जाता हुआ दिखाई दिया। गजब शर्मनाक बात है कि यही आकाश परिजनों के साथ शिवम को इधर-उधर ढूंढने का नाटक करता रहा। दूसरी ओर CCTV कैमरे में एक साथ दिखाई देने के चलते बृजेश से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह उनके साथ नहाने के लिए गया था। शिवम गहरे पानी में डूब गया, जिसके बाद फंसने के डर से वो दोनों (आकाश और बृजेश) वहां से चुपचाप निकल गए। बृजेश की बात सुनने के बाद शिवम के घर वाले उसकी तलाश में गांव नारायणा के नजदीक पहुंचे, जहां से उसका नहर से शव बरामद हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button