Science And Technology

Strange Diamond Ring: आज तक हीरे की ऐसी अंगूठी न देखी और न सुनी होगी, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

कोजीकोड (केरल). पहली बात तो हीरे की अंगूठी ही अपने आप में बड़ी हैसियत रखती है, इस पर भी कल्पना की जाए कि एक अंगूठी में ज्यादा से ज्यादा कितने हीरे जड़े हो सकते हैं तो हर किसी का जवाब 8-10 या हद मारकर 20 हो सकता है। इन दिनों हीरे की एक अंगूठी ऐसी भी सामने आई है, जो इस कल्पना से बाहर है। जानकर चौंक जाएंगे कि एक अंगूठी में 24 हजार से ज्यादा हीरे जड़े हैं। भई चौंकिए मत, यह सच है और इतना बड़ा सच कि गिनीज बुक में दर्ज रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने शर्माकर अपनी पहचान इसके नाम कर दी। आइए इस अनूठी अंगूठी की कुछ और खासियतों के बारे में जानते हैं…

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि ऐसे अजूबे पहले कभी पैदा ही नहीं हुए हैं। दरअसल, हीरे की ज्वैलरी बनाने के मामले में बैल्जियम का नाम दुनिया में सबसे ऊपर आता है। ऐसे-ऐसे देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत में इस तरह का यह तीसरा रिकॉर्ड बना है।

Strange Diamond Ring: आज तक हीरे की ऐसी अंगूठी न देखी और न सुनी होगी, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

सबसे पहले हैदराबाद के श्रीकांत नामक ज्वैलरी डिजाइनर ने ‘गोलाकार एब्सट्रेक्ट’ डिजाइन में 7801 हीरों की अंगूठी बनाई थी। इसके बाद साल 2000 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में मैसर्स रेनानी के प्रबंध निदेशक ज्वैलरी डिजाइनर हर्षित बंसल ने 38.08 कैरेट के 12638 हीरे जड़कर एक अंगूठी बनाई थी, जिसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ था। 3 साल की मेहनत से बनी 165 ग्राम वजनी इस अंगूठी का नाम हर्षित बंसल ने ‘द मैरीगोल्ड’ रखा था, क्योंकि इसका डिजाइन गेंदे के फूल की तरह था।

Strange Diamond Ring: आज तक हीरे की ऐसी अंगूठी न देखी और न सुनी होगी, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

अब जो अंगूठी चर्चा में आई है, उसने पिछले दोनों रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। केरल के कोजीकोड (Kpzhikode of Kerala) में स्थित एसडब्लूए डायमंड्स (SWA Diamonds) ने पिंक ऑयस्टर मशरूम (Pink Oyster Mushroom) से प्रेरित होकर 24679 हीरे जड़कर एक अंगूठी तैयार की है। इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID) की छात्रा रिजीशा टीवी (Rijisha TV) ने डिजाइन किया है। KPCS सर्टिफाइड हीरों से 90 दिन की कड़ी मेहनत के बाद तैयार इस अनूठी अंगूठी को द टच ऑफ एमी (The Touch of Ami) नाम दिया गया है।

Strange Diamond Ring: आज तक हीरे की ऐसी अंगूठी न देखी और न सुनी होगी, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

इस बारे में एसडब्लूए (SWA) के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस उपलब्धि से बेहद खुशी हुई है, क्योंकि डायमंड इंडस्ट्री को डोमिनेट करने वाले देशों के सामने भारत ने ये जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस अंगूठी का डिजाइन पिंक आयस्टर मशरूम से प्रेरित है। शुरुआत में 12638 हीरे लगाए गए थे, मगर फिनिशिंग और रीटच के बाद इसमें 24679 हीरों की जरूरत पड़ी।

Show More

Related Articles

Back to top button