Haryana

चचेरी बहनें स्कूटी पर करती थी Drugs Supply; ऐसे चढ़ी HSANCB के हत्थे

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में बीते दिन नशा तस्करी के आरोप में दो लड़कियों को पकड़ा गया है। यह अलग बात है कि इनसे बहुत थोड़ी मात्रा में हैरोइन बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आपस में चचेरी बहने हैं और स्कूटी पर नशा सप्लाई करती थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला है कि दोनों अपने ही इलाके के एक नशा तस्कर से नशा खरीदकर आगे सप्लाई करती थी। फिलहाल, इन दोनों के एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, वहीं अब इनसे बड़े नशा तस्कर की तलाश का क्रम शुरू हो चुका है।

हरियाणा स्टेट एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSANCB) के इंचार्ज राजेश देशवाल ने बताया कि पिछले काफी समय से हमीदां निवासी दो युवतियों सोनम और सोनाली के हैरोइन की तस्करी करने को लेकर सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर दोनों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। सब इंस्पेक्टर राजकुमार, महबूब अली, एएसआई पवन कुमार, अशोक और महिला पुलिसकर्मी मीनाक्षी की टीम ने दोनों को हमीदा के पास से पकड़ा। वह एक्टिवा पर थीं। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विभाग के एसडीओ राकेश कुमार को बुलाया गया। उनकी उपस्थिति में दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 21 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। यह हैरोइन करीब एक लाख रुपए की है।

HSANCB इंचार्ज राजेश देशवाल की मानें तो शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थी। अब पहली बार है, जब पकड़ी गई। दोनों अपने ही इलाके के एक नशा तस्कर से नशा खरीदकर आगे सप्लाई करती थी। फिलहाल, इन दोनों के एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, वहीं अब इनसे बड़े नशा तस्कर की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button