World

इस Bollywood Actress को लगने वाला है भगौड़े की दूसरी बीवी का Tag, राखी से थोड़े ही दिन पहले भाई को लगा जोर का झटका

नई दिल्ली/लंदन

बहन-भाई के प्यार का त्यौहार राखी (Rakhi) नजदीक आ रहा है और इसी बीच Bollywood Actress सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव सेन को जोर का झटका दे डाला। राजीव सेन को जब पता चला कि उनकी बहन सुष्मिता को जल्द ही भगौड़े की दूसरी बीवी का Tag लगने जा रहा है तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। भई ऐसा तो होना ही था, क्योंकि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आजकल ऐसे ही एक आदमी के साथ मिलना-जुलना (Date) कर रही हैं, जो किसी को भी चौंकने के लिए मजबूर कर सकता है। यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि 100 करोड़ का फ्रॉड करके देश से भाग जाने वाला ललित मोदी (Lalit Modi) है।

ध्यान रहे, बीते दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें मिस यूनिवर्स रही बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नाम पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला करके फरार चल रहे ललित मोदी के साथ आनंद के पल बिाते हुए देखा जा सकता है। पहले तो जब ये तस्वीरें देखकर हर कोई सोचने लगा कि सुष्मिता सेन ने ललित मोदी से शादी कर ली है, लेकिन आखिर सथित साफ हो ही गई। अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए ललित मोदी ने खुद इसकी पुष्टि की है। इन तस्वीरों के जरिये एक बार फिर सुर्खियों में आए ललित मोदी के बारे में पता चला है कि वह इस वक्त लंदन में है। 57 वर्ष के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह पूर्व मिस यूनिवर्स 46 साल की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। उन्होंने जल्द शादी करने के संकेत भी दिए। मोदी ने बीती सुष्मिता को बैटर हाफ (Better Half) बताया था।

अब इस मसले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं इनमें से एक प्रतिक्रिया सुष्मिता के भाई राजीव सेन की भी है। एक ओर अभी तक सुष्मिता सेन की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है और इसी के साथ सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने इसकी जानकारी नहीं होने का दावा किया है। उन्होंने कहा है, ‘मैं खुद हैरान हूं-मुझे बहन की डेटिंग की खबर से शॉक लगा है। मैं खुश भी हूं और हैरान भी। मेरी बहन की ओर से इस बारे में कोई कन्‍फर्मेशन नहीं है। लिहाजा ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोई आइडिया नहीं है। मैं इसके बारे में अपनी बहन से बात करूंगा, फिर कुछ कह पाऊंगा’।

इस मामले में एक और खास बात यह भी है कि रिलेशनशिप पर पब्लिक डोमेन में बातें करना सुष्मिता को पसंद नहीं है। ध्यान रहे, विक्रम भट्ट से लेकर रणदीप हुड्डा और रोहमन शॉल की तरफ से जब-जब पब्लिकली कुछ कहा गया है, सुष्मिता ने ब्रेकअप कर लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि ललित मोदी के साथ भी प्यार टैस्ट मैच खेला जाना है या फिर शादी का टी-20 मैच भी होगा। हालांकि ये सब बाद की बातें हैं। इससे पहले थोड़ा ललित मोदी के अतीत पर चर्चा कर लें।

ये है ललित मोदी की स्कूल बंक से लेकर भगौड़ा होने तक की पूरी जिंदगी

29 नवंबर 1963 को जन्मे ललित पुत्र कृष्ण कुमार के दादा राज बहादुर गुजरमल मोदी गाजियाबाद के पास स्थित शहर मोदीनगर के संस्थापक थे। उन्होंने ही मोदी एंटरप्राइजेज की शुरुआत की थी। पिता कृष्ण कुमार के नाम पर केके एंटरप्राइजेस का अरबों का साम्राज्य था। ललित ने शुरुआती पढ़ाई शिमला के बिशप कॉटन स्कूल और नैनीताल के बोर्डिंग स्कूलों में की। हालांकि काफी कमजोर किस्म के स्टूडेंट रहे मोदी अक्सर स्कूल से भाग जाया करते थे। बाद में हायर एजुकेशन के लिए जिद पर अड़कर संयुक्त राज्य अमेरिका के डरहम में ड्यूक विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया। वहां 1985 में यूनिवर्सिटी में ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए। बाद में उन्हें घातक हथियार से हमला करने के आरोप में भी हिरासत में लिया गया था। उसी साल ललित मोदी और एक अन्य छात्र पर अपहरण का आरोप लगा। अगले साल ड्यूक यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट होने के बाद मोदी ने स्वास्थ्य के आधार पर भारत लौटने की अनुमति मांगी तो 200 घंटे की सामुदायिक सेवा के बाद आने की अनुमति मिली।

1992 तक मोदी भारत की सबसे बड़ी तंबाकू कंपनियों में से एक गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रहे हैं। इसी बीच विदेश में पढ़ाई के दौरान ललित मोदी मां की सहेली मीनल को दिल दे बैठे। इजहार-ए-मोहब्ब्त पर वह नाराज हो गई। मीनल उम्र में भी 9 साल बड़ी थी और परिवार के भी नहीं चाहते थे। मीनल ने नाइजीरिया के बिजनेसमैन जैक सागरानी से शादी कर ली तो दोनों की बात बंद हो गई। तलाक के बाद एक बार फिर मीनल और ललित करीब आए। ललित ने दादी दयावती को अपने पक्ष में करके बाकी परिवार को मना लिया और 7 अक्टूबर 1991 को दोनों ने शादी कर ली। सौतेली बेटी के अलावा ललित रुचिर मोदी और आलिया मोदी नामक दो भाई-बहन के पिता भी हैं। 2018 में मीनल मोदी की कैंसर के चलते मौत हो चुकी है।

दूसरी ओर 1996 में ललित मोदी ने BCCI को एक सीमित ओवर की क्रिकेट लीग की पेशकश की, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने इसे ठुकरा दिया। 1999 में एक स्टेडियम बनाने का वादा करके ललित मोदी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल हो गए। इसके बाद 2008 में  उन्होंने IPL की शुरुआत की। इसमें धांधली से लेकर फिक्सिंग तक अरबों की हेराफेरी के आरोप लगे। इसके बाद देश छोड़ दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button