ChandigarhIndiaLatest NewsPoliticsPunjab

पंजाब का चीफ सैक्रेटरी बदला; 6 दिग्गज IAS अफसरों में से CM भगवंत मान के करीबी अनुराग वर्मा के नाम पर लगी मुहर

  • वर्तमान में राज्य के गृह सचिव के रूप में कार्यरत थे 1993 बैच के IAS अफसर अनुराग वर्मा, 30 जून को रिटायर हो रहे वीके जंजुआ की जगह होंगे विराजमान

चंडीगढ़. अभी-अभी एक बड़ी खबर आई है। जानकारी है कि पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरदबल होने जा रहा है। प्रदेश की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के नए मुख्य सचिव के नाम पर मुहर लगा दी है। जारी हो चुके औपचारिक आदेश के मुताबिक वीके जंजुआ की जगह अब 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को पंजाब का नया मुख्य सचिव चुना गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के बेहद करीबी माने जाते अनुराग वर्मा वर्तमान में राज्य के गृह सचिव के रूप में कार्यरत थे।

बता दें कि पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अनिरुद्ध तिवारी को हटाने जाने के बाद 5 जुलाई 2022 को वीके जंजुआ को पंजाब का मुख्य सचिव बनाया गया था। इससे पहले वीके जंजुआ जेल और एडिशनल स्पैशल चीफ सैक्रेटरी इलैक्शन के पद पर तैनात थे। अब जबकि वह रिटायर हो रहे हैं तो उनकी जगह 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को मिलने जा रही है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक पंजाब के मुख्य सचिव पद के लिए राज्य के गृह सचिव के रूप में कार्यरत अनुराग वर्मा के अलावा 1992 बैच के आईएएस अधिकारी केएपी सिन्हा, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वीके सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, विनी महाजन, अंजली भांवरा, रवनीत कौर का नाम रेस में था। इनमें से अनुराग वर्मा का नाम फाइनल हुआ और अब उनकी नियुक्ति को लेकर औपचारिक आदेश जारी हो चुके हैं। इन आदेशों के मुताबिक 30 जून को वीके जंजुआ की विदाई के साथ ही वर्मा कार्यभार संभाल लेंगे।

दूसरी ओर यह बात भी उल्लेखनीय है कि जंजुआ को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब उन्हें पीपीएससी का चेयरमैन बनाया जा सकता है, ऐसी संभावनाएं प्रबल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button